Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. परीक्षा में पूछे गए अश्लील सवालों पर भड़क गई छात्रा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Question paper

परीक्षा में पूछे गए अश्लील सवालों पर भड़क गई छात्रा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Question paper

खंडवा के एक कॉलेज में छात्रों से अजीबोगरीब सवाल पूछे गए। पेपर देखकर छात्रा भड़क गई। जिसके बाद परीक्षा रद्द कर दी गई।

Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Updated on: December 10, 2022 8:17 IST
वायरल पेपर - India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल पेपर

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के गर्ल्स कॉलेज में परीक्षा को लेकर मामला तूल पकड़ लिया था। प्रथम वर्ष की छात्राओं ने यहां आपत्ति दर्ज कराई है। छात्राओं के पर्सनालिटी डेवलपमेंट की परीक्षा होने वाली थी। छात्राओं का आरोप है कि परीक्षा में आपत्तिजनक प्रश्न पूछे गए हैं। उन्होंने कहा कि सिलेबस से जुड़ा एक भी सवाल नहीं पूछा गया है। इस संबंध में छात्रों ने प्रिंसिपल से मिलकर अपनी बात रखी, जिसके बाद टेस्ट रद्द कर दिया गया है। इसमें सबसे हैरान वाली बात है कि छात्रों से अजीबोगरीब सवाल पूछे गए। आइए जानते हैं कि छात्राओं ने किन सवालों को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी।  

यहां जानिए आपत्तिजनक सवालों के बारे में

  1. मुझे कभी-कभी यह चिंता होती है कि मैं कहीं नपुसंक न हो जाऊं।
  2. विपरित लिंग के व्यक्ति से मिलने पर मुझे कुछ घबराहट सी मालूम होती है। 
  3. कभी-कभी मैं यह सोचकर परेशान हो जाता हूं कि कोध्र में मैं किसी की हत्या न कर दूं या भारी नुकसान न पहुंचा दूं
  4. बुढ़ाप से शारीरिक शक्ति के क्षीण होने की संभावना मुझे सताया करती है। 

अश्लील सवालों पर भड़क गई छात्रा 

इन सवालों के बाद कॉलेज की छात्रा भड़क गई। कॉलेज के करीब 2 दर्जन छात्रों ने इसकी लिखित शिकायत प्राचार्य से की। छात्राओं का आरोप है कि ऐसे अश्लील सवाल थे, जिनका जवाब देने में शर्म आ रही थी। यह सभी छात्रों की गरिमा के खिलाफ है। आगे छात्रों ने बताया कि पर्सनालिटी डेवलपमेंट विषय की जगह मनोविज्ञान की किताब से प्रश्न पूछे गए। जो बिल्कुल आउट ऑफ सिलेबस था। इसके अलावा छात्रों ने बताया कि ऐसे सवाल क्लीनिकल होते हैं, इस तरह के संबंधित लोगों सवाल कर सकते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement