Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. India TV Exclusive: मध्य प्रदेश में बदलेगा मुख्यमंत्री? CM पद छोड़ने के सवाल पर शिवराज का बड़ा बयान

India TV Exclusive: मध्य प्रदेश में बदलेगा मुख्यमंत्री? CM पद छोड़ने के सवाल पर शिवराज का बड़ा बयान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनावों में शानदार जीत दर्ज करने के बाद अपने अगले मिशन के बारे में बताया है।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Vineet Kumar Singh Published : Dec 08, 2023 18:24 IST, Updated : Dec 08, 2023 18:24 IST
Shivraj Singh Chouhan, Shivraj Singh Chouhan News, Madhya Pradesh News
Image Source : FILE मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान।

मध्य प्रदेश चुनाव: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनावों में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन के बाद आगे का प्लान बताया है। इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में शिवराज ने कहा कि वह अब ‘मिशन 29 के बाद मिशन 230’ की राह पर हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे, उन्होंने कहा, ‘कार्यकर्ता हूं, कार्यकर्ता रहूंगा।’ इंडिया टीवी के संंवाददाता अनुराग अमिताभ से मध्य प्रदेश की सियासत पर शिवराज ने क्या-क्या कहा, आइए जानते हैं:

इंडिया टीवी: आप उन्हीं दिग्विजय सिंह के घर में है जिन्होंने आपके कन्या पूजन को नौटंकी कहा था?

शिवराज सिंह चौहान: जवाब लाडली बहन और बेटियों ने दे दिया। कन्या पूजन एक पवित्र संस्कार है। हम कहते हैं बेटियों में देवी ही वास करती है। मां, बहन और बेटी हमारे लिए सम्माननीय और पूज्य हैं इसलिए मैं बेटियों की पूजा करता हूं, बहनों के पैर धोकर भी माथे से लगाता हूं। यह नौटंकी नहीं, हृदय के भाव हैं, संस्कार हैं। ये संदेश है समाज को कि मां बेटियों और बहन का सम्मान करो लेकिन उन्होंने नाटक नौटंकी कहा तो जनता ने उनको उनका स्थान दिखा दिया।

इंडिया टीवी: दिग्विजय, कमलनाथ कपड़े फाड़ते रह गए और यहां लाडलियों ने आपको आशीर्वाद दे दिया?

शिवराज सिंह चौहान: कांग्रेस के ही जनता ने कपड़े फाड़ दिए। इधर के भी, और उधर के भी।

इंडिया टीवी: तमाम दिग्गज दिल्ली गए लेकिन  शिवराज सिंह चौहान ने क्यों कहा कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा?

शिवराज सिंह चौहान: हम तो कार्यकर्ता हैं। हमारा काम था विधानसभा में जुड़कर बीजेपी को जीताना है। हम सबने मिलकर चुनाव जिताया,  इसलिए हम दिल्ली नहीं वहां जा रहे हैं जहां विधानसभा में हम जीत नहीं पाए ताकि लोकसभा में सभी 29 सीटें और 29 में से 230 विधानसभा हम जीतें, बीजेपी जीते। किसी भी विधानसभा में मोदी जी न हारें।

इंडिया टीवी: नई बहस चल रही है कि कौन बनेगा सीएम?

शिवराज सिंह चौहान: पार्टी तय करेगी कौन बनेगा सीएम। जो पार्टी का काम है वह पार्टी करेगी। जो हमारा काम है वह हम कर रहे हैंं।

इंडिया टीवी: तमाम पर्यवेक्षक आ गए, कब तक फैसला हो जाएगा?

शिवराज सिंह चौहान: मुझे पता नहीं, मैं अपने काम में लगा हूं।

इंडिया टीवी: आप युगपुरुष बन चुके हैं, 16 साल की क्या भूमिका रहेगी?

शिवराज सिंह चौहान: जनता के प्रेम को मैं बारंबार प्रणाम करता हूं। एक भूमिका सुनिश्चित है जनता की सेवा की। जनता मेरा परिवार है। जब तक मेरी सांस चलेगी तब तक मध्य प्रदेश में भाई-बहन, भांजे-भांजियों की सेवा करते रहेंगे।

इंडिया टीवी: बीजेपी कैडर बेस पार्टी है फिर भी आप अभी तक तय नहीं कर पाए हैं कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा?

शिवराज सिंह चौहान: पार्टी विचारपूर्वक फैसला करती है। जिनका दायित्व फैसला करने का है, वह फैसला करेंगे।

इंडिया टीवी: क्या मैं इंडिया टीवी के दर्शकों को बता सकता हूं कि मैं मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री से बात कर रहा हूं?

शिवराज सिंह चौहान: मैं कार्यकर्ता हूं, कार्यकर्ता रहूंगा।

इंडिया टीवी: स्टेप डाउन करेंगे?

शिवराज सिंह चौहान: कार्यकर्ता हूं, कार्यकर्ता रहूंगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement