Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. चरित्र पर शक, पत्थर से हमला कर किया पत्नी का कत्ल, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

चरित्र पर शक, पत्थर से हमला कर किया पत्नी का कत्ल, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

हरसूद कोर्ट ने एक महिला की हत्या मामले में उसके पति को उम्रकैद की सजा सुनाई है। आरोपी पति अपनी पत्नी गंगाबाई के चरित्र पर शंका करता था। इसी बात को लेकर आरोपी अपनी पत्नी से झगड़ा और मारपीट करता था।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: October 21, 2023 15:30 IST
पत्नी की हत्या मामले में पति को उम्रकैद- India TV Hindi
पत्नी की हत्या मामले में पति को उम्रकैद

मध्य प्रदेश के खंडवा की हरसूद कोर्ट ने एक महिला की हत्या मामले में आरोपी पति को उम्रकैद की सजा सुनाई है। सजा हरसूद कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आशीष दवंडे ने सुनाई। आरोपी सूरज खालवा थाना के कदवालिया गांव का रहने वाला है, जिसे आजीवन कारावास एवं एक हजार रुपये जुर्माना से दंडित किया गया है। अभियोजन की ओर से मामले की पैरवी अतिरिक्त लोक अभियोजक रविंद्र पंवार ने की। 

पत्नी से झगड़ा और मारपीट करता था

अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी हरिप्रसाद बांके ने बताया कि आरोपी सुरज अपनी पत्नी गंगाबाई के चरित्र पर शंका करता था। इसी बात को लेकर झगड़ा मारपीट करता रहता था। 12 जून 2020 की रात लगभग 9 से 10 बजे के बीच आरोपी सूरज ने गंगाबाई के साथ पत्थर से मारपीट की। इस दौरान गंगाबाई के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मृत्यु हो गई।

मृत अवस्था में पड़ी हुई थी गंगाबाई 

घटना की जानकारी ग्राम कोटवार बुद्ध ने रोशनी चौकी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस अफसर ग्राम कदवालिया में मृतिका गंगाबाई के घर गए, तो उन्होंने देखा कि मृतिका गंगाबाई अपने घर पर मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। पुलिस ने जांच के दौरान पड़ोसी अमरसिंह, कविता, लक्ष्मीबाई, मुकेश के बयान लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया। 

खाना बनाने के बर्तन बिखरे पड़े थे

न्यायालय ने कहा कि मृतिका गंगाबाई की मृत्यु अपने घर में मानव वध की तरह है। उस पर पत्थर पटकने के चिन्ह और इसी प्रकार की गंभीर चोटें देखी गई हैं। घर में सभी चीजें अस्त–व्यस्त पाई गईं। खाना बनाने के बर्तन बिखरे पड़े थे। उनमें रक्त लगा था। यह सभी तथ्य घटना के पूर्व हुए संघर्ष को बताते हैं, जिसे की बगल में रहने वाले अमरसिंह और लक्ष्मीबाई ने सुना है। ये सभी परिस्थितियां यह निश्चित करती हैं कि आरोपी सूरज ने ही अपनी पत्नी की हत्या की है।

- प्रतीक मिश्रा की रिपोर्ट 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement