शहडोलः मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में आधी रात को हसबैंड-वाइफ मोबाइल फोन पर बात करत रहे थे। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि पति फोन पर बात करते-करते बाइक से सोन नदी पर पहुंचा और पानी में छलांग लगा दी। नदी में कूदने से पति पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। बड़ी मशक्कत के बाद गोताखोर की टीम ने मंगलवार सुबह नदी से शव को खोज निकाला।
पति ने नदी में कूदकर दी जान
जानकारी के अनुसार, बुढ़ार थाना क्षेत्र के जरवाही सोन नदी पुल से एक युवक नदी में कूदकर आत्महत्या कर लिया। छांटा निवासी संतोष जोगी मोबाइल पर किसी से बात करते हुए देर रात बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। तभी अचानक सोन नदी के पास बाइक खड़ी कर मोबाइल पर बात करते हुए कुछ ही मिनट में अचानक नदी में छलांग लगा दी। इसे देख आस-पास के लोगों ने उसे तुरंत बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
12 घंटे के बाद लगा सुराग
संतोष नदी में लापता हो गया, मामले की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची बुढार पुलिस व SDRF की टीम उसकी तलाश में जुट गई। 12 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद संतोष का सुराग लग पाया। बताया जा रहा की संतोष मोबाइल पर अपने परिवार के किसी सदस्य से बात कर रहा था, अचानक बात करते करते नदी में छलांग लगा दिया।
पुलिस ने दी ये जानकारी
इस पूरे मामले में बुढार थाना प्रभारी संजय जैसवाल का कहना है कि रात लगभग 11 बजे एक शख्स के नदी में कूदने की सूचना प्राप्त हुई थी। शायद पति पत्नी में कुछ कहा सुनी हुई थी। SDRF की टीम लगातार नदी में उसकी तलाश में जुटी थी और 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बरामद किया गया।
रिपोर्ट- विशाल खंडेलवाल