Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. शहडोल में मोबाइल पर आधी रात को वाइफ से बात करते हुए हसबैंड ने नदी में लगा दी छलांग, जानें पूरा मामला

शहडोल में मोबाइल पर आधी रात को वाइफ से बात करते हुए हसबैंड ने नदी में लगा दी छलांग, जानें पूरा मामला

शहडोल में एक युवक ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। बुढार थाना प्रभारी संजय जैसवाल का कहना है कि रात लगभग 11 बजे एक शख्स के नदी में कूदने की सूचना प्राप्त हुई थी। शायद पति पत्नी में कुछ कहा सुनी हुई थी।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Dec 03, 2024 10:41 IST, Updated : Dec 03, 2024 11:07 IST
पति ने फोन पर बात करते-करते पति ने नदी में लगा दी छलांग  - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV नदी में युवक को ढूढ़ती एसडीआरएफ की टीम

शहडोलः मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में आधी रात को हसबैंड-वाइफ मोबाइल फोन पर बात करत रहे थे। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि पति फोन पर बात करते-करते बाइक से सोन नदी पर पहुंचा और पानी में छलांग लगा दी। नदी में कूदने से पति पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। बड़ी मशक्कत के बाद गोताखोर की टीम ने मंगलवार सुबह नदी से शव को खोज निकाला।  

पति ने नदी में कूदकर दी जान

जानकारी के अनुसार, बुढ़ार थाना क्षेत्र के जरवाही सोन नदी पुल से एक युवक नदी में कूदकर आत्महत्या कर लिया। छांटा निवासी संतोष जोगी मोबाइल पर किसी से बात करते हुए देर रात बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। तभी अचानक सोन नदी के पास बाइक खड़ी कर मोबाइल पर बात करते हुए कुछ ही मिनट में अचानक नदी में छलांग लगा दी। इसे देख आस-पास के लोगों ने उसे तुरंत बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। 

12 घंटे के बाद लगा सुराग

संतोष नदी में लापता हो गया, मामले की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची बुढार पुलिस व SDRF की टीम उसकी तलाश में जुट गई। 12 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद संतोष का सुराग लग पाया। बताया जा रहा की संतोष मोबाइल पर अपने परिवार के किसी सदस्य से बात कर रहा था, अचानक बात करते करते नदी में छलांग लगा दिया।

पुलिस ने दी ये जानकारी

इस पूरे मामले में बुढार थाना प्रभारी संजय जैसवाल का कहना है कि रात लगभग 11 बजे एक शख्स के नदी में कूदने की सूचना प्राप्त हुई थी। शायद पति पत्नी में कुछ कहा सुनी हुई थी। SDRF की टीम लगातार नदी में उसकी तलाश में जुटी थी और 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बरामद किया गया।

रिपोर्ट- विशाल खंडेलवाल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement