Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. सागर में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

सागर में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

इस हादसे के दौरान कार में सात लोग सवार थे, जिनमें से 6 लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति का अस्पताल में ईलाज चल रहा है।

Edited By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Jul 16, 2023 20:57 IST, Updated : Jul 16, 2023 20:58 IST
Madhya Pradesh
Image Source : FILE सागर में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

सागर: मध्य प्रदेश के सागर जिले में रविवार को एक एसयूवी और ट्रक की टक्कर में यात्री वाहन में सवार छह लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर सनोधा थाना क्षेत्र में सागर-जबलपुर मार्ग पर बमोरी दूदर के पास रविवार शाम करीब पांच बजे यह घटना हुई। 

मृतकों की हो रही पहचान- पुलिस 

उन्होंने कहा कि एसयूवी में सात लोग सवार थे जिनमें से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल हुए सातवें व्यक्ति का इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, सागर-दमोह स्टेट हाईवे पर सनोधा थाना क्षेत्र के बम्होरी डूडर गांव के पास ट्रक और पजेरो कार के बीच यह हादसा हुआ है।

हादसे में कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई

बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई, जबकि ट्रक सड़क से नीचे उतर गया। कार सवार सागर से दमोह तरफ जा रहे थे। वहीं, ट्रक गढ़ाकोटा की तरफ से आ रहा था। इसी दौरान ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है और पुलिस बल तैनात है। 

ये भी पढ़ें- 

राहुल गांधी ने चलाया ट्रैक्टर और रोपे धान, खेत में काम कर रही महिलाओं ने कांग्रेस नेता से कर दी ये मांग

दिल्ली बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए केजरीवाल सरकार का ऐलान, परिवारों को दिए जाएंगे इतने रुपए

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement