Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. भैंसा या बकरा! 176 किलो से ज्यादा वजनी बकरे की फेसबुक के जरिए हुई लॉन्चिंग

भैंसा या बकरा! 176 किलो से ज्यादा वजनी बकरे की फेसबुक के जरिए हुई लॉन्चिंग

हिंदुस्तान का पहला हेवी वेट का बकरा अंडू किंग के साथ प्रिंस और लवली की भी लॉन्चिंग की गई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 06, 2020 20:18 IST
heaviest goat of quarter to two quintals in Bhopal
Image Source : INDIA TV heaviest goat of quarter to two quintals in Bhopal

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के भोपाल में लोग एक बकरे को अक्सर भैंसा समझने की भूल कर बैठते हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक खास बकरे के बारे में बताने जा रहे हैं। कोरोना संकट और लॉकडाउन के चलते देश के नामचीन बकराबाजों ने फेसबुक लाइव पर किंग ऑफ इंडिया की लॉन्चिंग देखी। हिंदुस्तान का पहला हेवी वेट का बकरा अंडू किंग के साथ प्रिंस और लवली की भी लॉन्चिंग की गई है।

heaviest goat of quarter to two quintals in Bhopal

Image Source : INDIA TV
heaviest goat of quarter to two quintals in Bhopal

दरअसल, भोपाल के आसिफ अली पिछले 11 सालों से बकरों को तैयार करने के काम में लगे हुए हैं। आसिफ अली ने हाल ही में रिकॉर्ड 176 किलो से भी ज्यादा वजनी बकरा तैयार किया है। इतना ही नहीं देश के नामचीन बकरा कारोबारी अक्सर आसिफ के खास बकरों को देखने आते रहते हैं।

heaviest goat of quarter to two quintals in Bhopal

Image Source : INDIA TV
heaviest goat of quarter to two quintals in Bhopal

बकरों के राजा के नाम से मशहूर आसिफ अली ने इस बार देश में सबसे भारी अंडू किंग नाम का बकरा तैयार किया है। अंडू किंग बकरे का आसिफ खास ध्यान रखते हैं। इतना ही नहीं आसिफ ने 150 किलो के प्रिंस नाम के बकरे और 130 किलो वजनी लवली नाम के भारी भरकम बकरों को भी तैयार किया है। आसिफ अली बताते हैं कि ये अपने द्वारा तैयार किए गए  बकरों को खास डाइट देते हैं।  

heaviest goat of quarter to two quintals in Bhopal

Image Source : INDIA TV
heaviest goat of quarter to two quintals in Bhopal

बता दें कि, आसिफ अली ने पिछले साल किंग ऑफ इंडिया नाम के बकरे को तैयार किया था, जिसका वजन 171 किलो से ज्यादा था जो 2019 साल में भारत का पहला अंडू बकरा था। इसे भारत के नामचीन बकरा कारोबारी दूर-दूर से देखने भी आए थे।

वहीं इस बार कोरोना संकट और लॉकडाउन के कारण बकरा कारोबारियों ने फेसबुक पर लाइव किंग ऑफ इंडिया की लॉन्चिंग देखी और बकरों को लेकर बकरों के राजाना नाम से मशहूर आसिफ अली का जमकर हौसला बढ़ाया।  

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement