रायसेन: मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभाराम चौधरी मंगलवार 15 अगस्त को रायसेन में स्वतंत्रता दिवस में हिस्सा लेने आये। इस दौरान कार्यक्रम चल ही रहा था कि स्वास्थ्य मंत्री मंच पर ही चक्कर खाकर गिर पड़े। जिसके बाद वहां हडकंप मच गया। आनन-फानन में प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री को जिला अस्पताल भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भोपाल के लिए रवाना किया गया। बताया गया कि प्रभुराम चौधरी को बीपी की वजह से चक्कर आया है।
हाई शुगर की वजह से आये चक्कर- सीएमएचओ
जिला अस्पताल में जांच के दौरान प्रभाराम चौधरी का ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल हाई आया। वहीं शुरुआत में उन्हें हार्टअटैक आने की भी बातें कही गईं, लेकिन यह डॉक्टरों ने इस खबर को गलत बताया। वहीं सीएमएचओ दिनेश खत्री ने बताया कि मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी का शुगर लेवल हाई हो गया था। इस कारण चक्कर आ गए थे। वे खुद चलकर अस्पताल से बाहर गए और बोले- मैं एकदम स्वस्थ हूं। मुझे कोई दिक्कत नहीं है।
सीएम शिवराज ने मुफ्त ईलाज योजना को बढ़ाने का किया ऐलान
वहीं इससे पहले भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पांच लाख रुपये तक का मुफ्त ईलाज देने वाली योजना का दायरा बढ़ाने का ऐलान किया। जो परिवार आयकर के दायरे में नहीं आते उन परिवारों के भी आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। यह क्रांतिकारी फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किया है। मुख्यमंत्री ने यह ऐलान लाल परेड मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस की परेड में किया है।
रिपोर्ट - अम्बुज माहेश्वरी
ये भी पढ़ें-
जानिए 15 अगस्त और 26 जनवरी पर झंडे को लेकर क्या हैं अलग-अलग नियम?
लाल किले से देश को 10वीं बार संबोधित कर रहे पीएम मोदी, यहां पढ़िए उनके भाषण की ख़ास बातें