Monday, November 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. समोसे में मिली मरी हुई आधी छिपकली, खाने से 5 वर्षीय बच्चे की तबीयत हुई खराब

समोसे में मिली मरी हुई आधी छिपकली, खाने से 5 वर्षीय बच्चे की तबीयत हुई खराब

रीवा में समोसा खाने के बाद एक बच्चे की तबीयत बिगड़ गई क्योंकि उसने जिस समोसे को खाया था उसके आलू में मरी हुई छिपकली निकली। राहत की बात यह है कि इलाज के बाद बच्चा पहले से अच्छा महसूस कर रहा है।

Edited By: Adarsh Pandey
Updated on: November 08, 2024 11:27 IST
Screen Grab- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV समोसे में मिली मरी हुई आधी छिपकली

रीवा से एक ऐसी घटना सामने आई जिसके बारे में जानकर आप बाहर से कुछ भी खरीदकर खाने से बचेंगे। आप अगर कभी कुछ खाएंगे भी तो आप पहले उसकी अच्छे से जांच पड़ताल करेंगे और उसके बाद उसे खाएंगे। दरअसल रीवा शहर के निपनिया मोहल्ले में रहने वालें एक 5 वर्षीय बच्चा जब स्कूल से घर पहुंचा तो उसने समोसा खाया। लेकिन उस समोसे को खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उस समोसे में मरी हुई छिपकली थी। आइए आपको विस्तार से इस खबर की जानकारी देते हैं।

क्या है यह पूरी घटना?

दरअसल गुरुवार को पंकज शर्मा का बेटा और बेटी स्कूल गए थे। जब दोनों स्कूल गए थे तब पंकज शर्मा अपनी पत्नी की आंख दिखाने के लिए अपने दोस्त के साथ संजय गांधी अस्पताल गए हुए थे। अस्पताल से वापस आते समय एक दुकान से बच्चों के लिए समोसे और जलेबी खरीदा। परिजन जब घर पहुंचे तो 5 वर्षीय बच्चा जिसका नाम प्रयांश शर्मा है, उसने समोसा खाया मगर बच्चे ने आधा समोसा छोड़ दिया और दूसरा खाने लगा। यह देख बच्चे के परिजनों ने समोसा छोड़ने का कारण पूछा और बच्चे ने बताया कि वह खराब है तो उन्होंने देखा। इसके बाद जब उन्होंने समोसे को देखा तो पाया कि आधे बचे हुए समोसा में मरी हुई छिपकली का अगला है और आधा भाग समोसे के अंदर था। परिजनों को आशंका हुई की बच्चे ने समोसे के साथ आधी छिपकली भी खा लिया है।

बच्चे की बिगड़ी तबीयत

समोसा खाने के कुछ समय बाद बच्चे की तबीयत खराब होने लगी जिसके तुरंत बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। परिजनों की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक डॉक्टरों ने बच्चे को भर्तीय किया है और कुछ समय तक उनकी देख-रेख में रहेगा।

पुलिस में दर्ज कराई जाएगी शिकायत

बच्चे के परिजनों ने बताया का उन्होंने ढेकहा मोहल्ले में सुरेश होटल नाम की एक दुकान से समोसे और जलेबी खरीदा था। और उसी समोसे को खाने के बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ी क्योंकि उसमें मरी हुई छिपकली का आधा भाग था जिसे बच्चे ने खा लिया था। परिजनों ने आगे कहा कि अभी बच्चे का इलाज अस्पताल में चल रहा है और उसके स्वस्थ होने के बाद इस घटना की शिकायत पुलिस में की जाएगी।

(अशोक मिश्रा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें-

जबलपुर में बच्चों के बैग का तकिया बनाकर क्लासरूम में सो गए मास्टरजी, BEO ने बैठाई जांच, देखें- वीडियो

MP उपचुनाव: पायलट बोले- बीजेपी का ग्राफ गिर रहा है, महाराष्ट्र-झारखंड में INDI अलायंस की सरकार बनेगी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement