Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. Video: पिज्जा देने से मना किया तो चला दी गोली, SP ऑफिस से 500 मीटर दूर हुई घटना

Video: पिज्जा देने से मना किया तो चला दी गोली, SP ऑफिस से 500 मीटर दूर हुई घटना

गोलीबारी की पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। पुलिस का कहना है कि बदमाश की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Edited By: Shakti Singh
Published on: November 14, 2024 16:07 IST
Rifel- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV राइफल लेकर होटल में घुसता बदमाश

ग्वालियर के एक रेस्टोरेंट में बदमाश ने पिज्जा नहीं मिलने पर गोलीबारी कर दी। बदमाश देर रात पिज्जा खाने पहुंचा था और होटल के कर्मचारियों ने यह कहकर पिज्जा देने से मना कर दिया कि देर रात हो चुकी है और होटल बंद हो रहा है। इसके बाद बदमाश को गुस्सा आ गया। उसने राइफल से फायरिंग कर दी। हालांकि, इस घटना में किसी को चोट नहीं पहुंची। गोली चलाने के बाद बदमाश राइफल लिए काफी देर तक होटल में टहलता रहा और कर्मचारियों से बहस करता रहा। अंत में बदमाश पिज्जा खाकर ही होटल से गया।

गोली चलने के बाद होटल में बैठे ग्राहक दहशत से भर गए और उठकर बाहर चले गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इस घटना के बाद होटल के कर्मचारियों और आम लोगों के अंदर डर भरा हुआ है। वहीं, पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो के जरिए बदमाश की पहचान कर ली है। पुलिस ने बदमाश को जल्द ही गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

SP ऑफिस से 500 मीटर दूर हुई घटना

मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कुछ ही दूरी पर बने एक कैफे का है। अहम बात यह है कि जिस होटल में देर रात फायरिंग की घटना हुई है। वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर है। इस घटना के बाद शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इससे यह भी साफ होता है कि बदमाशों के अंदर पुलिस का कोई डर नहीं है। बदमाश इतने बेखौफ हैं कि बंदूक के दम पर देर रात होटल कर्मचारियों को बंधक बना रहे हैं और उन्हें पिज्जा बनाने के लिए मजबूर कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की पहचान कर ली गई है और जल्द ही बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा । 

(ग्वालियर से भूपेन्द्र भदौरिया की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement