मध्य प्रदेश में ग्वालियर के निकट डबरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को अजीबोगरीब स्थिति तब पैदा हो गई जब एक युवक रेलवे की ओवरहेड केबल पर लटकने लगा। इन केबल पर बहुत अधिक क्षमता का करंट प्रवाहित होता है। ऐसे में युवक के लटकने की सूचना मिलते ही रेलवे ने मुस्तैदी दिखाते हुए उस ओवरहेड केबल से सप्लाई रोक दी। इसके बाद युवक को बचाने के लिए बचाव अभियान शुरू किया गया। कुछ देर में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने दुर्घटना राहत गाड़ी की मदद से उस युवक को बिजली के तारों से बचाते हुए रेस्क्यू किया। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि यह वाकया मध्यप्रदेश के डबरा स्टेशन का है। यह दिल्ली से झांसी होते हुए मुंबई या दक्षिण भारत जाने के वाले एक सबसे व्यस्त रूट पर पड़ता है। घंटों चलने वाले इस नाटक की वजह से वहां आने जाने वाली गाडि़यों के परिचालन पर भी असर पड़ा। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि वह युवक क्यों और कैसे बिजली के हाईटेंशन तारों तक पहुंच गया।