Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. दबंगों ने पूर्व फौजी की धारदार हथियार से काट दी उंगली, मारपीट कर गाड़ी में लगाई आग

दबंगों ने पूर्व फौजी की धारदार हथियार से काट दी उंगली, मारपीट कर गाड़ी में लगाई आग

ग्वालियर में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने एक रिटायर्ड सेना के जवान पर धारदार हथियार से हमला कर हाथ की उंगली काट दी।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 11, 2024 20:24 IST, Updated : Dec 11, 2024 20:31 IST
पूर्व फौजी के साथ मारपीट
पूर्व फौजी के साथ मारपीट

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जमीन विवाद को लेकर आये दिन फायरिंग और मारपीट जैसी घटनाएं हो रही हैं। ताजा मामला ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र का है, जहां एक रिटायर्ड सेना के जवान पर धारदार हथियार से हमला कर हाथ की उंगली काट दी गई। दरअसल, सेवानिवृत्त सेना के जवान मातादीन परमार की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किया जा रहा था, इस बात की उन्हें भनक लगी, तो वह मौके पर पहुंचे।

पूर्व जवान ने जमीन पर कब्जा करने से दबंगों को रोकने की कोशिश की। इस पर दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर मातादीन परमार के हाथ की उंगली काट दी। पूर्व फौजी के साथ दबंगों ने मारपीट भी की, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। इतना ही नहीं, जब दबंगों का इससे भी मन नहीं भरा तो उन्होंने दंबगई दिखाते हुए पूर्व फौजी की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। पूरी घटना से जुड़े वीडियो भी सामने आए हैं।

मामूली धाराओं में दर्ज हुई FIR

जब घटना की जानकारी पीड़ित ने पुलिस को दी तो वो भी दबंगों के आगे नतमस्तक होते नजर आई। कई घंटों तक रिटायर्ड सेवा के जवान को थाने पर बैठाकर रखा। उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद पूर्व जवान ने अपने फौजी एकता संगठन को घटना की जानकारी दी, तो पुलिस ने मामूली धाराओं में दबंग के खिलाफ FIR दर्ज की।

विधानसभा अध्यक्ष से मदद की गुहार 

पूर्व फौजी इस घटना को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन जब सुनवाई नहीं हुई तो वह विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के पास मदद की गुहार लेकर पहुंचे। पूर्व फौजी का सिर फटा देख विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी हैरान रह गए। पीड़ित ने घटना से जुड़े वीडियो भी उन्हें दिखाए, जिसके बाद उन्होंने तुरंत ग्वालियर पुलिस अधीक्षक को फोन कर मामले की जानकारी दी, तब एसपी ने सख्त कार्रवाई करने का विधानसभा अध्यक्ष को भरोसा दिया। (रिपोर्ट- भूपेंद्र भदौरिया)

यहां देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें-

राजस्थान के CM के काफिले से टकराई कार, 5 पुलिसकर्मी घायल, वेंटिलेटर पर ASI सुरेंद्र सिंह

बांग्लादेश से नाबालिग हिंदू बच्ची शरण लेने पहुंची भारत, इस्कॉन से जुड़ा है परिवार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement