Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. MP: दूसरी जाति के लड़के से बेटी करती थी प्यार, गुस्साए पिता ने उठाया ऐसा कदम, सभी रह गए सन्न

MP: दूसरी जाति के लड़के से बेटी करती थी प्यार, गुस्साए पिता ने उठाया ऐसा कदम, सभी रह गए सन्न

पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अब आरोपी पिता से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि दूसरी जाति के लड़के से बेटी के प्यार करने को लेकर घर में रोजाना झगड़ा हुआ करता था।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Updated on: August 17, 2024 14:17 IST
ग्वालियर में पिता ने की बेटी की हत्या- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO ग्वालियर में पिता ने की बेटी की हत्या

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक व्यक्ति ने दूसरी जाति के युवक से संबंध को लेकर अपनी ही बेटी की हत्या कर दी। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई। हर कोई सवाल कर रहा है कि एक पिता अपनी ही बेटी को कैसे मार सकता है? 

दूसरे समुदाय के लड़के से प्यार करती थी बेटी

इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) गजेंद्र सिंह वर्धमान के अनुसार, यह वारदात ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी की बेटी दूसरे समुदाय के लड़के से प्यार करती थी, लेकिन आरोपी और उसके परिवार के अन्य सदस्य इसके खिलाफ थे।

पहले पिता और बेटी के बीच हुआ झगड़ा

वर्धमान के मुताबिक, शुक्रवार को पिता और बेटी में इस बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद आरोपी ने कथित तौर पर अपनी ही बेटी का गला घोंट दिया। पुलिस अधिकारी वर्धमान के अनुसार, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस लड़के से भी करेगी पूछताछ

वहींं, इस घटना के बाद से इलाके के लोग सन्न रह गए हैं। पिता द्वारा बेटी की हत्या किए जाने के बाद से लोग काफी हैरान हैं। पुलिस ने बताया कि मृतक लड़की के बॉयफ्रेंड भी पूछताछ की जाएगी

(भाषा इनपुट के साथ)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement