Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. ‘पुष्पा-2’ के साइड इफेक्ट, अल्लू अर्जुन की स्टाइल में ही युवक का कान काटकर चबा गया शख्स

‘पुष्पा-2’ के साइड इफेक्ट, अल्लू अर्जुन की स्टाइल में ही युवक का कान काटकर चबा गया शख्स

फिल्म पुष्पा 2 के साइड इफेक्ट देखने को मिल रहे हैं। लोग खुद को बड़ा गुंडा बदमाश समझने लगे हैं। पूरे देश में इस फिल्म को लेकर चर्चा है लेकिन ग्वालियर में एक खौफनाक घटना हो गई है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 12, 2024 7:55 IST, Updated : Dec 12, 2024 7:56 IST
pushpa 2
Image Source : SOCIAL MEDIA पुष्पा-2 फिल्म का सीन

हालिया रिलीज फिल्म पुष्पा-2 थिएटर में धूम मचा रही है। कमाई के मामले में ये फिल्म रिकॉर्ड तोड़ रही है लेकिन ग्वालियर में एक खौफनाक घटना हो गई। पुष्पा-2 में एक्टर अल्लू अर्जुन ने दुश्मनों के कानों को काटकर जबरदस्त फाइट सीन दिया। लेकिन ग्वालियर में इस फिल्म का बुरा असर देखने को मिला। फिल्म देखने के दौरान हुए विवाद में एक शख्स ने दूसरे शख्स का कान काट लिया और उसे चबाकर खा गया।

कहां का है मामला?

ग्वालियर में एक सिनेमा हॉल में एक भोजनालय मालिक ने खाने का बिल चुकाने को लेकर हुए विवाद के दौरान एक व्यक्ति का कान काट लिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। जिस सिनेमा हॉल में यह मामला हुआ वहां ‘पुष्पा-2’ दिखाई जा रही थी।

पुलिस ने बताया कि घटना रविवार को इंदरगंज इलाके में ‘कैलाश टॉकीज’ की है जब ग्वालियर के गुड़ा गुड़ी नाका निवासी शब्बीर अहमद नाम का युवक फिल्म देखना पहुंचा था। फिल्म देखने के दौरान शब्बीर खान खाने का सामान खरीदने के लिए भोजनालय में गया। यहां शब्बीर और भोजनालय मालिक राजू के बीच बहस हो गई और राजू ने शब्बीर पर पैसे न देने का आरोप लगाया। विवाद इतना बढ़ गया की नौबत मारपीट पर आ गई। इसी दौरान राजू ने शब्बीर का कान अपने मुंह में दबाकर काट लिया और उसे चबाकर खा गया।

पुष्पा-2 देखकर खूंखार बना शख्स

इसके बाद खून से लथपथ शब्बीर सबसे पहले अस्पताल पहुंचा। वहां उसने इलाज करवाया और उसके बाद थाने जाकर तीनों हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित शब्बीर का कहना है कि पुष्पा फिल्म का दुष्प्रभाव लोगों पर पड़ रहा है और लोग खुद को बड़ा गुंडा बदमाश समझने लगे हैं और उसी स्टाइल में आकर उन बदमाशों ने उसका कान काट कर चबाया जिसके चलते उसके कान पर लगभग आठ टांके आए हैं।

पुलिस ने क्या कहा?

FIR के अनुसार, राजू तथा उसके तीन साथियों ने शब्बीर की पिटाई की और राजू ने शब्बीर का एक कान काट दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया कि शब्बीर ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

आहत पिता ने जिंदा बेटी का रखा 'मृत्युभोज', शोक पत्रिका छपवाकर पूरे समाज को दिया न्योता

'अरे तुम अभी तक सुसाइड नहीं किए', पत्नी के ताने पर हंसती रही महिला जज; AI इंजीनियर के दिल पर लग गई बात?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement