Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. रील का ऐसा खुमार कि छात्राओं ने क्लास में एक-दूसरे से कर ली 'शादी', वायरल Video में लड़कियों का नाटक देख भड़के लोग

रील का ऐसा खुमार कि छात्राओं ने क्लास में एक-दूसरे से कर ली 'शादी', वायरल Video में लड़कियों का नाटक देख भड़के लोग

शहडोल जिले के पीएम श्री कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय में रील्स बनाने के लिए छात्राओं ने शादी करने का नाटक किया और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसकी शिकायत शिक्षा अधिकारी से की गई है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Updated on: November 22, 2024 16:12 IST
रील का ऐसा खुमार कि छात्राओं ने एक-दूसरे शादी करने का किया नाटक- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV रील का ऐसा खुमार कि छात्राओं ने एक-दूसरे शादी करने का किया नाटक

शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में सरकारी स्कूल में छात्राओं द्वारा रील बनाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, धनपुरी स्थित पीएम श्री कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय में कुछ छात्राओं ने क्लास रूम में आपस में शादी करने का नाटक करते हुए रील बनाया। इस दौरान कई छात्राएं भी मौजूद रहीं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

क्लास रूम में शादी करने का नाटक किया

वीडियो में दिख रहा है कि क्लास रूम के बंद कमरे में छात्राएं रील्स बनाने के लिए शादी करने का नाटक किया। छात्राओं ने यह रील स्कूली ड्रेस में ही बनाई। इस मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी के पास लिखित रूप में पहुंची है। ये शिकायत कोयलांचल के छात्र नेता व भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के  पूर्व नगर अध्यक्ष धनपुरी वसीम खान सोमू ने की है। शिक्षा विभाग मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच करा रहा है।

19 नवंबर को स्कूल में बनाया रील्स

शिकायत में कहा गया है कि पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्ययमिक विद्यालय धनपुरी में 19 नवम्बर को  विद्यालय में कक्षा 12 वीं में पढ़ने वाली कुछ छात्राओं द्वारा कक्षा के अन्दर अशोभनीय रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड की गयी है। जो कि विद्यालय प्रबंधन की घोर लापरवाही को दर्शाता है।  साथ ही  छात्राओं को कक्षा के अन्दर मोबाइल ले जाने की अनुमति को लेकर स्कूल प्रशासन पर सवाल खड़ा किया गया है। 

परीक्षा परिणाम पर भी उठाए सवाल 

शिकायतकर्ता ने बताया कि शैक्षणिक  सत्र वर्ष 2021-22, 2022-23 और 2023-24 के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनपुरी का कक्षा 10वी, 11वी  और 12वी के परीक्षा परिणाम से अनुमान लगाया जा सकता है कि  विद्यालय में शिक्षा का स्तर दिनों दिन नीचे गिरता जा रहा है। छात्राएं  विद्यालय के अन्दर स्कूल ड्रेस में फ़िल्मी गानों पर रील्स बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर रही हैं, जो कि सभी समाज के लिए चिंता का विषय है।

विद्यालय कक्ष के अंदर ऐसे कृत्य की भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन घोर विरोध व निंदा करता है। खान ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है ताकि भविष्य में शिक्षा के मंदिर में ऐसा कृत्य न हो।

रिपोर्ट-विशाल खंडेलवाल 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement