Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. बाइक से आए और दूल्हे पर चला दी गोली, भागकर बचाई जान; CCTV फुटेज आया सामने

बाइक से आए और दूल्हे पर चला दी गोली, भागकर बचाई जान; CCTV फुटेज आया सामने

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक दूल्हे पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। हालांकि दूल्हे ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

Edited By: Amar Deep
Published : Dec 03, 2024 16:52 IST, Updated : Dec 03, 2024 16:53 IST
बदमाशों ने दूल्हे पर की फायरिंग।
Image Source : INDIA TV बदमाशों ने दूल्हे पर की फायरिंग।

ग्वालियर: जिले में फिल्मी अंदाज में एक दूल्हे पर फायरिंग का मामला सामने आया है। यहां दूल्हा बग्घी पर बैठा हुआ था, तभी बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उसपर गोली चला दी। गोली चलता देख दूल्हा ने नीचे झुका और बग्घी से उतरकर किसी तरह से अपनी जान बचाई। पूरा मामला जनकगंज थाना से 100 मीटर की दूरी पर घटित हुई है। वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में बाइक सवार बदमाश दूल्हे पर कट्टे से फायरिंग करते हुए देखे जा सकते हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

बाइक से आए थे बदमाश

दरअसल, जनकगंज थाना क्षेत्र के लोहागढ़ ढोली बुआ का पुल के रहने वाले सचिन पांडे की शादी 22 नवंबर को थी। सचिन बग्गी में बैठकर अपनी बारात ले जा रहा था। जब बारात रात के वक्त लेडीज पार्क नाग देवता मंदिर के पास पहुंची, तभी दो नकाबपोश बदमाश बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल से वहां आए और बग्गी में बैठे सचिन पांडे के ऊपर फायरिंग कर दी। समय रहते सचिन ने बदमाशों को फायरिंग करते हुए देख लिया गोली चलते ही सचिन नीचे झुक गया, जिसकी की वजह से उसे गोली नहीं लगी। इसके बाद सचिन ने बग्घी से उतरकर अपनी जान बचाई। पता चलते ही बारात में शामिल लोगों ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन बदमाश मौके से फरार हो गए। 

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

वहीं हरे शिव गार्डन स्थित शादी स्थल पर लगे सीसीटीवी में घटना का वीडियो कैद हो गया है। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि बदमाश बाइक से आते हैं और फायरिंग करते हुए आगे निकल जाते हैं। घटना के 9 दिन बाद सचिन के पिता सतीश पांडे सीसीटीवी फुटेज लेकर जनकगंज थाना पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि दुल्हन पक्ष डबरा का है और वहीं के रहने वाले अंकित शर्मा पर उन्होंने फायरिंग करने की आशंका जताई है। दुल्हन के पिता और उनके परिजनों का किसी बात को लेकर अंकित से विवाद हुआ था। फिलहाल पुलिस ने दूल्हे के पिता की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फायरिंग करने वाले अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। (इनपुट- भूपेन्द्र भदौरिया)

यह भी पढ़ें- 

महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण समारोह की भव्य तैयारी, देशभर से शामिल होंगे 400 साधु-संत; कई VVIP के भी नाम

भरूच की फैक्टरी में हुआ जोरदार धमाका, चार मजदूरों की मौत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement