Thursday, October 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. MP: कोर्ट परिसर बना जंग का अखाड़ा, रेप के आरोपी बॉयफ्रेंड के पक्ष में बयान देने पहुंची गर्लफ्रेंड, पीटने लगे परिजन-Video

MP: कोर्ट परिसर बना जंग का अखाड़ा, रेप के आरोपी बॉयफ्रेंड के पक्ष में बयान देने पहुंची गर्लफ्रेंड, पीटने लगे परिजन-Video

कोर्ट परिसर में मारपीट को देखते हुए आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद रहे। तभी वहां वकील ने आकर इस लड़ाई को कम कराया और लड़की को कोर्ट में ले जाकर उसका बयान दिलवाया।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Updated on: July 30, 2024 19:13 IST
सतना जिला कोर्ट में हुई हाथापाई- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सतना जिला कोर्ट में हुई हाथापाई

मध्य प्रदेश के सतना जिला न्यायालय परिसर में पॉक्सो कोर्ट के गलियारे में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। कुछ लोग एक लड़की के साथ मारपीट करते हुए उसे घसीटते और फिर हाथ -पैर पकड़ कर टांगे हुए कोर्ट कैम्पस से बाहर ले जाने लगे। इसी दौरान एक युवक के साथ भी मारपीट की गई, जिसे बाद में पुलिस वाले अपने साथ ले गए। दरअसल, जिस युवक को लड़की के परिजन पीट रहे थे उसके खिलाफ सतना के कोलगवां थाने में पॉक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज है तो उसी थाने में लड़की गुमसुदा दर्ज है।

कोर्ट में बयान दर्ज कराने आई थी लड़की

जानकारी के मुताबिक, जिला न्यायालय सतना के परिसर में पॉक्सो एक्ट की स्पेशल कोर्ट में एक लड़की अपने बयान दर्ज कराने आई थी। प्रकरण की पेशी थी लिहाजा आरोपी भी अदालत में ही मौजूद था। कोर्ट रूम में न्यायालयीन कामकाज चल रहा था। पीड़िता तथा आरोपी पक्ष बाहर गलियारे में पुकार होने के इंतजार में बैठे थे। 

कोर्ट में होने लगी हाथा-पाई

इसी बीच लड़की के भाई एवं अन्य परिजनों ने आरोपी युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी। गलियारे में गाली-गलौज के साथ शोर गुल गूंजने लगा। तभी कोलगवां थाने में तैनात कुछ पुलिसकर्मी वहां आए और युवक को पकड़ कर अपने साथ ले गए। युवक की मां मौके पर मौजूद थी और वह अपने बेटे को छुड़ाने-बचाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उसकी कोशिशें कामयाब नहीं हो पा रही थी। 

कोर्ट परिसर से ले आए बाहर 

युवक के पुलिस के साथ जाते ही लड़की के परिजन लड़की पर टूट पड़े और उसे मारते-पीटते हुए बाहर की तरफ ले जाने लगे। लड़की फर्श पर बैठ गई तो उसे घसीटने लगे। उसने एक टेबिल के पैरों से अपना पैर फंसा लिया तो चार लोगों ने मिलकर उसके हाथ -पैर पकड़ लिए और उसे टांग कर कोर्ट बिल्डिंग से बाहर ले आए। 

वकील ने जताया ऐतराज

कोर्ट परिसर में पिटाई व हंगामा चल ही रह था और लड़की के परिजन व लड़की के बीच खींचा-तानी चल रही थी। यह देख वकील विपिन सिंह टिंकू की नजर पड़ी तो उन्होंने ऐतराज जताते हुए लड़की को छोड़ने को कहा। परिजन कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। वकील ने कहा, 'तुम इसे ऐसे नहीं ले जा सकते। कोई मामला है तो पुलिस को बुलाओ।' 

लड़की को भेजा गया कोर्ट रूम 

इस पर लड़की को ले जा रहे लोगों ने कहा कि हमें पुलिस ने ही कहा है कि लड़के को हम ले जा रहे हैं। लड़की को तुम ले आओ। वकील विपिन सिंह अड़े रहे और आखिर उन्होंने लड़की को उनके चंगुल से छुड़वा ही लिया। उन्होंने अदालत को इत्तला की और लड़की को कोर्ट रूम के अंदर भेज दिया। जहां बाद में उसने अपने बयान दर्ज कराए।

बॉयफ्रेंड पर है रेप का आरोप

इस पूरे मामले में बताया जाता है कि लड़की साल 2022 में दुष्कर्म का शिकार हुई थी। तब उसकी उम्र 17 साल 8 महीने थी। लड़की का शिवांशु बारी पिता गिरधारी बारी (21) के साथ प्रेम प्रसंग था। दोनों के साथ रहने के एवज में शिवांशु के भाई दिवांशु बारी उर्फ भोलू वर्मा ने लड़की से 1 लाख 30 हजार रुपए लिए थे। यह रकम लड़की ने अपने घर से चोरी कर के भोलू को दी थी। शिवांशु जो प्रेमी है उसके ऊपर ही लड़की से रेप का आरोप है फिर बाद में मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने भोलू और शिवांशु दोनों को आरोपी बनाते हुए प्रकरण पॉक्सो कोर्ट में पेश किया। बताया जाता है कि लड़की अभी भी आरोपी प्रेमी के ही साथ रह रही है। उसके परिजनों को आशंका थी कि वह कोर्ट में आरोपी के पक्ष में बयान देगी वो उसे बयान देने से रोकना चाहते थे।

इस मामले में कोलगवां पुलिस का कहना है कि लड़की की गुमशुदगी थाने में दर्ज है। पुलिस लड़की लेने अदालत गई थी। उस वक्त वहां लड़की के परिजनों और लड़के के बीच मारपीट हो रही थी लिहाजा पुलिस ने लड़के को वहां से बचा कर सुरक्षित निकाला।

सतना से अमित त्रिपाठी की रिपोर्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement