Friday, March 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. चचेरे भाई से इश्क कर बैठी युवती, शादी से किया इनकार तो सनकी ने पेट में मारी गोली

चचेरे भाई से इश्क कर बैठी युवती, शादी से किया इनकार तो सनकी ने पेट में मारी गोली

युवती की शादी तय हो गई। 14 फरवरी को उसकी शादी थी। उससे पहले चचेरे भाई ने बीती शाम युवती से बात करने के लिए उसे खेत में बुलाया। जब युवती चचेरे भाई से शादी के लिए नहीं मानी तो उसने उसके पेट में गोली मार दी।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Feb 01, 2025 14:46 IST, Updated : Feb 01, 2025 14:46 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

मुरैना: सोशल मीडिया पर हुए संपर्क से चचेरे भाई-बहन में मोहब्बत हो गई। हालांकि, जब दोनों आमने-सामने हुए तब युवती ने दूर होने का प्रयास किया, लेकिन युवक हर हाल में उसी से शादी करना चाहता था। सफलता नहीं मिलने पर बीती शाम बात करने के बहाने खेत में बुलाकर भाई ने अपने चचेरी बहन से भागकर शादी करने का दबाव डाला। युवती के मना करने पर प्रेम में पागल युवक ने अवैध हथियार से गोली मार दी, जो युवती के पेट में लगी। यह गोली शरीर में अंदर ही फंसी रह गई।

गोली की आवाज सुनकर खेत में पहुंचे परिजन युवती को पोरसा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाए। हालात देखकर प्राथमिक चिकित्सा के बाद चिकित्सक ने युवती को इलाज के लिए मुरैना भेजा दिया, लेकिन गोली शरीर में होने के कारण मुरैना से भी चिकित्सक ने युवती की जान बचाने के लिए ग्वालियर में इलाज के लिए स्थानांतरित कर दिया। इस संबंध में पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

फोन पर हुई दोनों में बातचीत

दरअसल, जिले के पोरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरपुरा निवासी रामवीर राठौर कुछ वर्षों पूर्व तक भिंड में रहकर अपना जीवन यापन करते थे। उनके साथ पूरा परिवार भी था। उनकी पत्नी धनवंती, पुत्र आरती और पुत्र दीपक भी साथ में ही रहते थे। लगभग 5 वर्ष पूर्व रामवीर राठौर परिवार सहित अपने गांव शेरपुरा में आ गए। कुछ समय से सोशल मीडिया पर आरती का संपर्क एक युवक से हुआ। दोनों के बीच लंबी-लंबी बातें होने लगी। फोन पर हुई बातों में एक दूसरे को नहीं पहचान पाए। निरंतर मोबाइल से संपर्क बने रहने के कारण दोनों के बीच मोहब्बत हो गई।

आमने-सामने हुए तो अचंभित रह गए

हालांकि, जब युवक और युवती एक दूसरे के सामने आए, तब अचंभित रह गए। आमने-सामने आने पर दोनों चचेरे भाई-बहन रिश्ते को आगे बढ़ाने पर असमंजस की स्थिति में थे। युवती ने इस रिश्ते पर विराम लगा दिया, लेकिन उसका चचेरा भाई कुलदीप हर हाल में चचेरी बहन से ही शादी करने पर आमादा था। इसे लेकर दोनों में तकरार भी हुई। यह मामला परिवार तक पहुंच गई थी। परिजनों ने कुलदीप की शादी भी तय कर दी, लेकिन इस विवाद के कारण उसकी सगाई भी टूट गई।

युवती की शादी हो गई थी तय 

इस बीच, युवती की शादी तय हो गई। आगामी 14 फरवरी को युवती का विवाह होना तय हुआ। एक तरफ युवती की शादी की तैयारी रामवीर राठौर कर रहे थे। वहीं, दूसरी तरफ कुलदीप इस शादी से खुश दिखाई नहीं दे रहा था। चचेरे भाई कुलदीप ने युवती से बात करने के लिए बीती शाम खेत में बुलाया। शौच के बहाने खेत में पहुंची युवती से कुलदीप ने शादी करने की बात कही। इसके लिए वह उसे अपने साथ ले जाने पर रजामंद कर रहा था, लेकिन युवती ने कुलदीप के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। इससे गुस्से में आकर कुलदीप ने युवती को गोली मार दी। युवती अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ लड़ रही है। वहीं, पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।

(रिपोर्ट- उपेंद्र गौतम)

ये भी पढ़ें- 

डॉक्टर के एक हाथ में सलाइन, दूसरे से करते रहे मरीजों का इलाज; दिल जीत लेगा ये VIDEO

Union Budget 2025: मधुबनी आर्ट की साड़ी पहन राष्ट्रपति से मिलीं वित्त मंत्री, खाई दही-चीनी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement