Monday, December 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. BF-GF के साथ हो गया खेल, बॉयफ्रेंड से कट्टा लेकर क्लिक कराई फोटो, शेयर करते ही पहुंच गई पुलिस

BF-GF के साथ हो गया खेल, बॉयफ्रेंड से कट्टा लेकर क्लिक कराई फोटो, शेयर करते ही पहुंच गई पुलिस

ग्वालियर की एक युवती ने अवैध कट्टे के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली। इसके बाद पुलिस ने युवती के साथ उसके बॉयफ्रेंड को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 02, 2024 12:21 IST, Updated : Dec 02, 2024 12:37 IST
कट्टा लेकर फोटो शेयर करने पर हुई गिरफ्तार- India TV Hindi
कट्टा लेकर फोटो शेयर करने पर हुई गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोशल मीडिया पर एक स्पा सेंटर की रिसेप्शनिस्ट युवती को अवैध कट्टे के साथ पोस्ट डालना महंगा पड़ गया। पुलिस ने जांच के बाद युवती को हिरासत में लिया और फिर उसके बॉयफ्रेंड को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

स्पा सेंटर में है रिसेप्शनिस्ट 

मामला ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र स्थित सेवा नगर रोड पर स्थित एक स्पा सेंटर का है। यहां काम करने वाली रिसेप्शनिस्ट युवती की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वह एक अवैध कट्टे के साथ नजर आ रही थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल स्पा सेंटर पर पहुंचकर युवती को हिरासत में लिया।

बॉयफ्रेंड ने दिया था कट्टा

पूछताछ में युवती ने बताया कि वह फोटो खिंचवाने के लिए कट्टा उसके बॉयफ्रेंड सुनील जाट ने दिया था। हालांकि, उसने बताया कि फोटो खींचने के बाद उसने कट्टा वापस कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने उसके बॉयफ्रेंड की लोकेशन निकाल कर चेकिंग लगाई और उसे मॉडिफाइड बुलेट बाइक पर आता देख उसे धर दबोचा लिया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक 315 बोर का अवैध देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज  

पूछताछ पर उसकी पहचान डबरा निवासी सुनील जाट के रूप में हुई। पुलिस ने उसकी बुलेट बाइक और कट्टा जब्त कर लिया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी सुनील जाट के खिलाफ धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। (रिपोर्ट- भूपेंद्र भदौरिया)

ये भी पढ़ें-

डल झील में शिकारा की सवारी के लिए उबर ने शुरू की ये खास सेवा, जानकर झूम उठेंगे पर्यटक

साइक्लोन फेंगल का कहर, तमिलनाडु में लैंडस्लाइड, बच्चे सहित 7 लोग मलबे में दबे

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement