Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. गाय पर पूर्व मंत्री का अजीबोगरीब बयान, "जो गौ माता पाले उसे ही चुनाव लड़ने का अधिकार मिले"

गाय पर पूर्व मंत्री का अजीबोगरीब बयान, "जो गौ माता पाले उसे ही चुनाव लड़ने का अधिकार मिले"

पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक हरदीप सिंह डंग ने कहा कि कोई भी व्यक्ति चुनाव लड़े, तो उसे यह शर्त पूरी करनी पड़े कि वह गौ माता पालन करता हो।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Nov 19, 2024 11:52 IST, Updated : Nov 19, 2024 12:13 IST
गाय पर हरदीप सिंह डंग ने दिया बयान
गाय पर हरदीप सिंह डंग ने दिया बयान

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक हरदीप सिंह डंग ने गायों और गौ रक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है। आगर मालवा जिले के सालरिया स्थित कामधेनु गौ अभयारण में आयोजित एकवर्षीय गौ कथा कार्यक्रम में पहुंचे हरदीप सिंह डंग ने कहा कि भारतीय नेताओं को केवल भाषण देने की बजाय ठोस कदम उठाने चाहिए।

"चुनाव फार्म रिजेक्ट कर दिया जाए"

डंग ने कहा, "नेता केवल भाषण देते हैं कि हम गौमाता के लिए यह कर रहे हैं, वो कर रहे हैं, लेकिन मेरा मानना है कि अब समय आ गया है कि भारत में ऐसा कानून बने, जिसमें कोई भी पंच, सरपंच, विधायक, सांसद या कोई भी व्यक्ति चुनाव लड़े, तो उसे यह शर्त पूरी करनी पड़े कि वह गौ माता पालन करता हो। जो गौ माता पाले उसे ही चुनाव लड़ने का अधिकार हो। अगर कोई यह शर्त पूरी नहीं करता, तो उसका चुनाव फार्म रिजेक्ट कर दिया जाए। खाली बोलने से काम नहीं चलेगा, ठोस कदम उठाने की जरूरत है।" इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक पंचायत में गौशाला खोली जानी चाहिए, ताकि गायों की देखभाल और संरक्षण किया जा सके।

डांस करते वीडियो हुआ था वायरल

बीते दिनों हरदीप सिंह डंग का डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में पूर्व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री और विधायक डंग बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ जमकर थिरकते नजर आए। बताया गया कि जलजीवन मिशन के तहत चंबल नदी का पानी सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के किसानों के खेतों में पहुंचा, इसलिए विधायकजी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ इस तरह नाचकर खुशी का इजहार किया था। हरदीप सिंह डंग मध्य प्रदेश की सुवासरा विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक हैं। (रिपोर्ट- राम यादव)

ये भी पढ़ें-

जमीन को लेकर हुआ विवाद, रिटायर्ड अधिकारी के बेटे ने सारेआम दागी गोलियां- VIDEO

कोलकाता से फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारत में घुसे थे, कर्नाटक में पकड़े गए 6 बांग्लादेशी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement