Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. 'सीएम रहते ठेकेदारों से पैसे मांग रही थीं उमा भारती, महिला IPS ने कर लिया अरेस्ट', फर्जी वीडियो फैलाने वालों पर FIR

'सीएम रहते ठेकेदारों से पैसे मांग रही थीं उमा भारती, महिला IPS ने कर लिया अरेस्ट', फर्जी वीडियो फैलाने वालों पर FIR

सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म में उमा भारती से जुड़ा फेक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि सीएम आवास से उमा भारती को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं, इस मामले पर क्राइम ब्रांच में FIR दर्ज की गई है।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Oct 29, 2024 8:50 IST, Updated : Oct 29, 2024 9:06 IST
मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती
Image Source : FILE PHOTO मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री रही उमा भारती और एक आईपीएस अधिकारी रूपा दिवाकर के एक वायरल वीडियो के चलते मध्य प्रदेश में विवाद खड़ा हो गया है। 45 सेकंड के इस वीडियो में उमा भारती और रूपा दिवाकर की तस्वीर वाला एक वीडियो वॉइस ओवर के साथ दिखाया गया है। इसमें बताया गया कि आईपीएस अधिकारी नौकरानी बनाकर उमा भारती के घर पहुंची। उमा भारती को ठेकेदारों से पैसे मांगते देखने पर उमा भारती को मुख्यमंत्री रहते गिरफ्तार कर लिया।

सोशल मीडिया में फेक रील वायरल

वायरल वीडियो सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के नेता सचिव उमेश गर्ग ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें लिखा है कि सोमवार (28 अक्टूबर) को मुझे अपने मोबाइल पर यूट्यूब पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपलोड की गई एक रील (वीडियो) मिली। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती एवं महिला आईपीएस  रूपा दिवाकर मौद‌गिल उर्फ डी रूपा के फोटोज को एडिट किया गया है। इसमें एक पुरूष की आवाज में उनके विषय में अत्यंत आपत्तिजनक, तथ्यहीन, असत्य, भ्रामक, फर्जी एवं कूट-रचित सामग्री एडिट कर सोशल मीडिया, यू-ट्यूब पर अपलोड की गई है। 

सीएम आवास पर नौकरानी बन कर गई महिला आईपीएस

इसमें एक अज्ञात पुरूष कह रहा है कि यह एक ऐसी आईपीएस ऑफिसर है, जो मुख्यमंत्री के काले कारनामे देखने उनके ही घर नौकरानी बनकर पहुंच गई। इसके बाद जो हुआ उसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। 

ठेकेदारों से जबरदस्ती पैसे मांग रहीं थीं उमा भारती

वीडियो में कहा गया कि 2000 बैच की तेज तर्रार आईपीएस ऑफिसर दीपा दिवाकर मौद‌गिल उर्फ डी रूपा जिस राज्य में होती हैं। वहां कोई भी कानून का उल्लंघन नहीं कर सकता है। यह चर्चा में तब आ गईं, जब इन्हें पता चला की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ठेकेदारों से जबरदस्ती पैसे मांग रही हैं।

किया गया फर्जी दावा

तभी आईपीएस रूपा मुख्यमंत्री के घर नौकरानी बनकर पहुंच गईं। जैसे ही उन्होंने मुख्यमंत्री को ठेकेदारों से पैसे मांगते देखा तभी रूपा ने अपना असली चेहरा दिखाया। सभी के होश उड़ गए। आईपीएस ऑफिसर डी रूपा ने मुख्यमंत्री को उनके ही घर से गिरफ्तार कर लिया। अब आप ही बताईये क्या हर आईपीएस ऑफिसर को अपना काम ऐसी ही ईमानदारी से करना चाहिये।

दर्ज कराई गई एफआईआर

पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया गया कि इस रील में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जानबूझकर, शरारतवश, पूर्व सीएम व बीजेपी की वरिष्ठ नेता की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ की गई इस गतिविधि को रोका जाना आवश्यक है। इसको लेकर क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस शिकायत के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 336(4), 356 (2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement