ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार ग्वालियर में एक रेजिडेंशियल कॉम्पलेक्स में आग लगने की वजह से यह हादसा हुआ है। मृतकों में तीन बच्चे और चार महिलाएं शामिल हैं। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
माना जा रहा है कि मौत का आंकड़ा बढ़कर 10 तक पहुंच सकता है। फिलहाल, अधिकारियों की ओर से घायलों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था का इंतजाम किया जा रहा है। साथ ही लाशों का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
हादसे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपन ट्विट में लिखा है कि 'ग्वालियर में भीषण आग की चपेट में आकर अनेक अनमोल जिदंगियों के साथ दो मासूम के असमय काल के गाल में समा जाने का अत्यंत दुखद समाचार मिला। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और परिजनों को यह गहन दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना कता हूं.. ऊं शांति। '