Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. ग्वालियर के प्राइवेट स्कूल में समर कैंप के दौरान लगी आग, मचा हड़कंप, बच्चे सुरक्षित

ग्वालियर के प्राइवेट स्कूल में समर कैंप के दौरान लगी आग, मचा हड़कंप, बच्चे सुरक्षित

ग्वालियर के एक स्कूल में समर कैंप के दौरान अचानक आग लग गई, जहां बड़ी संख्या में बच्चे थे। आग लगते ही भगदड़ के हालात बन गए, लेकिन इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : May 09, 2024 14:50 IST, Updated : May 09, 2024 14:50 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

मध्य प्रदेश के ग्वालियर के एक प्राइवेट स्कूल में समर कैंप के दौरान अचानक आग लग गई। स्कूल में मौजूद सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, पड़ाव थाना क्षेत्र के कांति नगर में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में इन दिनों समर कैंप चल रहा है। इस शिविर में बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हो रहे हैं। इसी दौरान गुरुवार को स्कूल में अचानक आग लग गई, जिससे भगदड़ के हालात बन गए।

स्कूल परिसर में मौजूद शिक्षकों और बच्चों के बालकों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। आग लगने की वजह एक इलेक्ट्रिक स्कूटी बताई जा रही है, जिसे चार्ज किया जा रहा था और इसी दौरान उसमें आग लग गई। आग स्कूल के बड़े हिस्से में फैल गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने स्कूल पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

पटना संग्रहालय परिसर में लगी आग

वहीं, बिहार में पटना म्यूजियम परिसर की एक नई इमारत में बुधवार को आग लग गई। ऐतिहासिक पटना म्यूजियम की 96 साल पुरानी इमारत को पुनरुद्धार के लिए पिछले साल एक जून से आगंतुकों के लिए बंद कर दिया गया है। यह संग्रहालय उत्कृष्ट कलाकृतियों, दुर्लभ चित्रों और 20 करोड़ वर्ष पुराने जीवाश्म पेड़ के तने का संग्रह है। 

संग्रहालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "आग नवनिर्मित इमारत के एक हिस्से में लगी, जो पटना संग्रहालय की पुरानी इमारत का विस्तार है। कई दकमल गाड़ियों को सेवा में लगाया गया है। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।" यह पता लगाया जाना बाकी है कि क्या घटना में किसी कलाकृति को कोई नुकसान हुआ है। (एजेंसी)

ये भी पढ़ें- 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement