Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. एसआई की वर्दी और बुलेट की सवारी, नकली थानेदार अनारकली गिरफ्तार, सरकारी नौकरी का झांसा देकर करती थी ठगी

एसआई की वर्दी और बुलेट की सवारी, नकली थानेदार अनारकली गिरफ्तार, सरकारी नौकरी का झांसा देकर करती थी ठगी

सीधी में पुलिस की वर्दी पहन बुलेट पर सवारी करनेवाली नकली थानेदार अनारकली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसने सरकारी नौकरी का झांसा देकर एक महिला से 70 हजार रुपये ठग लिए थे।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Updated on: November 16, 2024 16:36 IST
नकली थानेदार अनारकली गिरफ्तार- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV नकली थानेदार अनारकली गिरफ्तार

सीधी: सीधी जिला अपने नाम की तरह बिल्कुल भी सीधा नहीं है। यहां ऐसे करनामे होते हैं जिसकी वजह से यह अक्सर सुर्खियों में रहता है। यहां एक महिला ने खुद को सीधी जिले के जमोड़ी थाने की सब-इंस्पेक्टर बताकर एक महिला को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उससे 70 हजार रुपये ठग लिए। महिला पहले तो सरकारी नौकरी मिलने का इंतजार करती रही, लेकिन जब उसे नौकरी नहीं मिली और शंका हुई तो तब उसके द्वारा मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में की गई। महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने नकली थानेदार अनारकली के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।

सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगे 70 हजार रुपये

ठगी की शिकार महिला जमोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम तेंदुआ की रहने वाली शांति साकेत है। शांति साकेत के मुताबिक इसी साल 8 जुलाई को शहर के गांधी चौक पर उसकी मुलाकात अनारकली से हुई ।बातों ही बातों में उसने पूछा था कि क्या तुम झाड़ू पोछा का काम कर लेती हो? जब पीड़ित महिला ने कहा-हां, तो अनारकली ने कहा कि मैं तुम्हें इस काम के लिए सरकारी नौकरी दिला दूंगी।

पीड़ित महिला शांति उसकी बातों में आ गई और उसके साथ शहर स्थित उसके किराये के मकान में चली गई। जहां महिला ने उसे अपना नाम अनारकली उर्फ रेखा साकेत बताते हुए कहा, 'मैं थाना जमोड़ी मे थानेदार हूं। वहां पर एक सफाई कर्मचारी महिला रिटायर होने वाली है। उसकी जगह मैं तुमको नौकरी दिलवा दूंगी। इसके लिए तुम्हें ₹70000 देने पड़ेंगे। पीड़ित महिला अनारकली के झांसे में आ गई और सरकारी नौकरी की लालच में उसे 70000 रुपये दे दिए। 

पुलिस की जांच में खुली अनारकली की पोल

अब पीड़ित महिला निश्चिंत थी कि उसे सरकारी नौकरी मिल जाएगी। लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतते गए, नौकरी मिलने की दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई। तब पीड़िता को शंका हुई। जब उसे लगा कि उसके साथ कहीं धोखा तो नहीं हो रहा है, फिर उसने सीधी कोतवाली में गुहार लगाई और नकली थानेदार अनारकली की सच्चाई सामने आई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

इस संबंध में थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि तेंदुआ निवासी महिला शांति साकेत की शिकायत पर दबिश देते हुए नकली सब इंस्पेक्टर बनकर ठगी करने वाली महिला रेखा साकेत उर्फ अनारकली को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके कब्जे से थानेदार की वर्दी एवं अन्य सामग्री भी मिली है। महिला के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement