Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. VIDEO: आशिक सरपंच को अय्याशी पड़ी भारी, दूसरी पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ा और कर दी धुनाई

VIDEO: आशिक सरपंच को अय्याशी पड़ी भारी, दूसरी पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ा और कर दी धुनाई

उज्जैन जिले में एक सरपंच की दूसरी पत्नी ने पति की महिला मित्र की सरेआम जमकर पिटाई कर दी। उसका आरोप था कि दोनों के नाजायज संबंध हैं और सरपंच तीसरी शादी करने वाला है।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Nov 13, 2024 18:30 IST, Updated : Nov 13, 2024 18:30 IST
extra marital affair
दूसरी पत्नी ने सरपंच पति की दोस्त को पीटा

उज्जैन: नीमच जिले के एक सरपंच और उसकी महिला मित्र गाड़ी में कहीं जा रहे थे कि सरपंच की पत्नी की नजर दोनों पर पड़ गई। बस क्या था, पत्नी ने आव देखा ना ताव, दोनों की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट के बाद पत्नी ने खूब हंगामा भी किया। सरेराह हुई इस पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस तीनों को थाने ले आई। थाने में तीनों के बीच तू तू-मैं-मैं का दौर चलता रहा। हालांकि, अंत मे दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर कार्रवाई नहीं करने का लिखित आवेदन पुलिस को दिया। यहां ये खुलासा हुआ कि पिटाई करने वाली महिला, सरपंच की दूसरी पत्नी है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नीमच जिले की सावन ग्राम पंचायत के सरपंच जितेंद्र माली अपनी महिला मित्र के साथ उज्जैन आए थे। वे यहां इंदौर रोड स्थित लालगेट के पास प्रकाश होटल में रुके थे। बुधवार को सुबह सरपंच अपनी महिला मित्र के साथ कार में बैठकर होटल से निकले ही थे कि उन्हें उनकी पत्नी ने रंगेहाथ पकड़ लिया। सरपंच की पत्नी ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जिसमें सरपंच की पत्नी कार में पति के बगल की सीट पर बैठी महिला मित्र को खूब पीट रही है।

देखें वीडियो

सरपंच की हैं दो पत्नियां, दोनों से हैं दो-दो बच्चे

सरपंच जितेन्द्र माली की पहली शादी सपना माली के साथ करीब 20 वर्ष पहले हुई थी। इसके बाद सरपंच ने करीब 15 साल पहले हेल्थ डिपार्टमेंट में काम करने वाली उषा आर्य से शादी कर ली और उसके साथ रहने लगा। जितेंद्र माली की दोनों पत्नियों से दो-दो बच्चे हैं। सरपंच की दूसरी पत्नी उषा का आरोप है कि जितेंद्र अब एक आंगनवाड़ी में काम करने वाली युवती से तीसरी शादी करना चाहता है। उषा ने बताया कि दोनों के कई फोटो वीडियो भी मेरे हाथ लगे। पति को समझाया तो बच्चों की दुहाई देकर पैर पकड़कर माफी मांगने लगे। मुझे दोनों के उज्जैन जाने की जानकारी लगी, जिसके बाद मैंने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया। 

वहीं इस मामले में थाना नानाखेड़ा प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया कि सरपंच की पत्नी उज्जैन के प्रकाश होटल पहुंची थी और सरपंच को प्रेमिका के साथ पकड़ा था। सभी लोग नीमच जिले के सावन ग्राम पंचायत के रहने वाले हैं। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है परंतु आपसी मामला होने के कारण लिखित में समझौते का आवेदन दिया गया है। कोई भी पक्ष कार्रवाई नहीं चाहता है।

(उज्जैन से प्रेम डोडिया की रिपोर्ट)

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement