Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. व्यापमं PEB के तहत ली गईं 3 परीक्षाएं निरस्त, गृह मंत्री बोले- अब से हर रिजल्ट की होगी स्क्रूटनी

व्यापमं PEB के तहत ली गईं 3 परीक्षाएं निरस्त, गृह मंत्री बोले- अब से हर रिजल्ट की होगी स्क्रूटनी

व्यापमं के तहत ली गई इन परीक्षाओं में कुछ बच्चों ने फर्जीवाड़े की शिकायत की‌ थी, जिसके बाद एसईडीसी (टेक्निकल कमेटी) द्वारा जांच की गई। जांच में पाया गया कि 10 फरवरी को एक लॉग में प्रश्नपत्र लीक हुआ था, जिसकी परीक्षा 11 फरवरी को हुई थी। 

Reported by: Anurag Amitabh @anuragamitabh
Published : August 27, 2021 21:13 IST
नरोत्तम मिश्रा, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री
Image Source : ANI नरोत्तम मिश्रा, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री 

भोपाल: मध्य प्रदेश में व्यापमं (पीईबी) के तहत ली गईं 3 परीक्षाएं निरस्त की गईं। 2020-21 के बीच ली गईं 10 परीक्षाओं की जांच हुई थी। वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, नर्सिंग भर्ती का एक्जाम निरस्त कर दिया गया है। दरअसल, फरवरी में हुई इन परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक होने की सूचना आई थी, जिसके बाद जांच के आधार पर परीक्षा निरस्त की‌ गई है।

बता दें कि, प्रश्नपत्र लीक होने की सूचना आई थी, परीक्षा का परिणाम नहीं आया, जांच के आधार पर परीक्षा निरस्त की‌ गई है। व्यापमं के तहत ली गई इन परीक्षाओं में कुछ बच्चों ने फर्जीवाड़े की शिकायत की‌ थी, जिसके बाद एसईडीसी (टेक्निकल कमेटी) द्वारा जांच की गई। जांच में पाया गया कि 10 फरवरी को एक लॉग में प्रश्नपत्र लीक हुआ था, जिसकी परीक्षा 11 फरवरी को हुई थी। ये पेपर सिस्टम हैक करके लीक किया गया। धांधली की खबर सामने आने के बाद 2020 और 2021 की परीक्षाओं की जांच हुई थी। ये पेपर सिस्टम हैक करके लीक किया गया था। 2020 और 2021 की परीक्षाओं की जांच हुई थी। 10 में 3 परीक्षाओं में प्रश्नपत्र लीक हुआ, एनसईआईटी संस्था द्वारा परीक्षा ली गई थी, ये बड़ी और नामी कंपनी है। 

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में कहा कि प्रश्न पत्र लीक होने की वजह से राज्य में तीन परीक्षाओं को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। मामले में जांच की गई तो पता चला कि एक परीक्षा के प्रश्न पत्र को कंप्यूटर को हैक कर डाउनलोड किया गया। नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि अब से हर रिजल्ट की स्क्रूटनी होगी।

बता दें कि, रेलवे भर्ती परीक्षा भी यही एजेंसी कराती है। अभी तक पीईबी के किसी कर्मचारी की संलिप्तता नहीं पाई गई है लेकिन साइबर सेल इसकी जांच करेगी। अब से हर परिणाम की स्क्रूटनी होगी। दरअसल, इस मामले में एक शिकायत की गई थी कि कृषि विस्तार अधिकारी परीक्षा में कई लोगों के एक जैसे नंबर आए थे।‌ मामले में कांग्रेस और दिग्विजय सिंह ने भी परीक्षा को लेकर सवाल खड़े किए थे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement