Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. Covid19: इंदौर में कोरोना वायरस के मामले 1200 के पार, राज्य में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत

Covid19: इंदौर में कोरोना वायरस के मामले 1200 के पार, राज्य में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत

कोरोना वायरस से जूझ रहे मध्य प्रदेश के इंदौर में संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है।

Reported by: Anurag Amitabh @anuragamitabh
Published on: April 27, 2020 9:38 IST
Coronavirus- India TV Hindi
Image Source : AP Coronavirus

कोरोना वायरस से जूझ रहे मध्य प्रदेश के इंदौर में संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 1200 के पार पहुंच गई है। वहीं रविवार को 3 और लोगों के दम तोड़ने के बाद मौत का आंकड़ा 60 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इंदौर में अब तक 1207 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं राज्य में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 2121 तक पहुंच गई है। राज्य में मौतों का आंकड़ा भी 100 के पार पहुंच गया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को राज्य में 8 लोगों ने इस घातक कोरोना वायरस के चलते दम तोड़ दिया। ताजा आंकड़ों को मिलाकर मध्य प्रदेश में अब मरने वालों की संख्या ब​ढ़कर 107 पहुंच गई है। वहीं राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2121 पर पहुंच गई है। बता दें कि राज्य के 26 जिले अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। अच्छी बात यह है कि प्रदेश में 349 लोग कोरोना की जंग में विजयी होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

राज्य में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित शहर इंदौर के बाद राजधानी भोपाल भी तेजी से कोरोना वायरस की गिरफ्त में आ चुकी है। यहां कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 415 पहुंच गई है। रविवार को यहां 1 व्यक्ति की मौत हुई है। इसके साथ ही यहां मरने वालों की संख्या 10 हो गई है।

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले 

जिला कोरोना पॉजिटिव  मौत 
इंदौर 1207 60
भोपाल 415 10
मुरैना 13 0
जबलपुर 59 1
उज्जैन  106 17
खरगौन 61 6
बड़वानी  24 0
शिवपुरी 2 0
ग्वालियर 4 0
छिंदवाड़ा 5 1
विदिशा 13 0
बैतूल  1 0
श्योपुर  4 0
होशंगाबाद  32 2
खंडवा  36 1
रायसेन  28 0
देवास  23 6
धार  36 1
सागर  5 0
शाजापुर  6 0
रतलाम  13 0
मंदसौर  9 1
सतना  2 0
टीकमगढ़  2 0
आगर मालवा  11 1
अलीराजपुर  3 0
डिंडोरी 1 0

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement