Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. पन्ना में 'हीरों का मेला', किसान को मिला था 16.10 कैरेट का डायमंड, बिकते ही हुआ मालामाल

पन्ना में 'हीरों का मेला', किसान को मिला था 16.10 कैरेट का डायमंड, बिकते ही हुआ मालामाल

दूसरे दिन नीलामी में 16 हीरे करोड़ों के नीलाम हुए और मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा 16.10 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का हीरा। इसे वापी से आए व्यापारी जिग्नेश ने खरीदा है। यह आज तक की सबसे अधिक बोली में खरीदा गया है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 06, 2024 11:10 IST, Updated : Dec 06, 2024 11:18 IST
diamond auction
Image Source : INDIA TV पन्ना में खुली बोली में करोड़ों की कीमत में बिक गए हीरे

हीरों की नगरी पन्ना में तीन दिवसीय चल रही हीरों की नीलामी के दूसरे दिन भी करोड़ों के हीरे बिके। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नीलामी संपन्न हो रही है जिसमें 23 ट्रे के माध्यम से 52 नग हीरे (वजन 108.84 कैरेट) नीलामी में रखे गए थे। इनमें 16 ट्रे के 33 नग हीरे (वजन 77.65 कैरेट) 1 करोड़ 40 लाख  34 हजार 810 रुपये में बिके। खुली बोली और अलग-अलग माध्यम से व्यापारियों ने हीरों की बोली लगाकर नीलामी संपन्न की।

मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा 16.10 कैरेट का हीरा

दूसरे दिन नीलामी में 16 हीरे करोड़ों के नीलाम हुए और मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा 16.10 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का हीरा। यह 6 लाख 6 हजार रुपये प्रति कैरेट के हिसाब से 97 लाख 60 हजार का बिका जिसे वापी से आए व्यापारी जिग्नेश ने खरीदा है। यह सबसे अधिक बोली में खरीदा गया है।

हीरा बिकते ही खुश हुआ किसान

जिस किसान को यह हीरा मिला था वह अब आर्थिक रूप से मालामाल हो गया है। किसान दिलीप मजूमदर ने कहा, हमें बड़ी खुशी है कि हमारा हीरा इतना महंगा बिका जिसकी हमने आशा नहीं की थी। अब हम इन पैसों से अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करेंगे। किसान ने कहा कि इस राशि को चार पार्टनरों में बांटकर और भी अन्य व्यवसाय करेंगे। 

80 व्यापारियों ने एक से बढ़कर एक बोली लगाई

देश दुनिया में हीरो के लिए प्रसिद्ध पन्ना जिला अच्छी जेम क्वालिटी के हीरे के लिए जाना जाता है इसलिए यहां का हीरा अन्य देशों में भी जाता है। तीन दिवसीय हीरा नीलामी में अन्य राज्यों एवं बाहर के व्यापारियों ने हिस्सा लेकर नीलामी को और भी रोचक बना दिया। हर बार की तरह इस बार बोली में 80 व्यापारियों ने अपनी हिस्सेदारी दर्जकर और एक से बढ़कर एक बोली लगाकर हीरे खरीदे।

पन्ना के हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि 16 ट्रे के 33 नग हीरे नीलाम हुए है जिनका कुल वजन 77 कैरेट 34सेंट है, जो 1 करोड़ 40 लाख 810 रुपये में नीलाम हुए। इसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा 16.10 कैरेट का हीरा भी नीलाम हुआ है। खुली बोली में 16.10 कैरेट का हीरा सबसे महंगा बिका है।  

(रिपोर्ट- अमित सिंह)

यह भी पढ़ें-

हीरा कारोबारी गोविंद ढोलकिया ने पीएम मोदी को भेंट किया 'नवभारत रत्न', जानें क्या है इसकी खासियत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement