Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. धीरेंद्र शास्त्री ने बॉलीवुड पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- 'ये लोग ब्रेनवॉश करते हैं, हमारा माथा ठनकता है'

धीरेंद्र शास्त्री ने बॉलीवुड पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- 'ये लोग ब्रेनवॉश करते हैं, हमारा माथा ठनकता है'

बाबा बागेश्वर ने कहा कि इस देश में 100 करोड हिंदू है। एक करोड़ कट्टर हिंदू चाहिए। हमने सोचा है। अगर एक करोड़ कट्टर हिंदू मिल जाएंगे तो आने वाले 1000 साल तक इस देश के हिंदुओं पर कोई आंख उठा करके भी नहीं देख सकता।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Mangal Yadav Published : Nov 26, 2024 18:41 IST, Updated : Nov 26, 2024 20:23 IST
बाबा बागेश्वर
Image Source : FILE-ANI बाबा बागेश्वर

भोपालः धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर की हिंदू एकता यात्रा का मंगलवार को छठां दिन है। वह अब तक 110 किमी चल चुके हैं। इंडिया टीवी से बातचीत के दौरान बाबा बागेश्वर  ने कई मामलों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आज संविधान दिवस है। संविधान में वक्फ बोर्ड बाद में जोड़ा गया है या तो सनातन बोर्ड बनाया जाए या वक्फ बोर्ड को हटाया जाए। 

बॉलीवुड पर लगाया गंभीर आरोप

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बॉलीवुड के लोग प्रायोजित तरीके से ब्रेनवाश करते हैं। उनके खिलाफ हमारा माथा ठनकता है। फिल्मो में कहा जाता है हवस का पुजारी.. क्यों हवस का मौलाना भी तो हो सकता है.. हवस का हाजी भी तो हो सकता है। बाबा बागेश्वर ने कहा कि फिल्मों में प्रायोजित तरीके से हिंदुओं के खिलाफ ब्रेनवाश ना किया जाए। जैसे गुंडे दिखाए जाते हैं तो तिलकधारी दिखाए जाते हैं। पंडित ऐसे ही दिखाई जाते हैं।   

उन्होंने कहा कि हम अपनी बायोपिक के पक्ष में नहीं है। हम अपने चरित्र की पूजा नहीं चाहते। हम तो अपने फोटो के विक्रय के भी खिलाफ हैं। हम किसी देश में अपनी पूजा नहीं करवानी। हमको इस देश में रामचरित की पूजा करवानी है। फिल्म को लेकर हमारे पास बहुत ऑफर आए। 

 

संभल बवाल और बांग्लादेश में हिंदुओं को लेकर कही ये बात

यूपी के संभल में बवाल मामले पर उन्होंने कहा कि संभल में जो पथराव हुआ है। उनसे ही वसूली की जाएगी। जो जैसा करेगा वह वैसा भरेगा। बाबा बागेश्वर ने कहा कि बांग्लादेश के हिंदुओं को हमारा संदेश है कृपा करके अपने उसे सनातन के सेनापति को रिहा करवा लो। एकजुट हो जाओ। सड़कों पर आ जाओ वरना कल के दिन कोई भी हिंदुत्व की आवाज नहीं उठा पाएगा। कल के दिन तुम सब मारे जाओगे।

तुम्हारी बहन बेटियां या तो चाचियां बन जाएगी या मारी जाएगी। तुम्हारे मंदिर या तो मस्जिद बन जाएंगे या मकान किसी और के कब्जे में हो जाएगा। बांग्लादेश के हिंदुओं बाद में मत कहना कि जगाया नहीं। हमें इस वीडियो के माध्यम से कह रहे हैं कि हम यहां से सपोर्ट कर रहे हैं। हम अभी सड़कों पर है पदयात्रा पर है। तुम भी सड़कों पर आओ एकता दिखाओ। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement