Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. रोड पर बिखरे गेहूं को समेट रहे 4 लोगों को ट्रक ने रौंदा, खून से लाल हुई सड़क, मरने वालों में पिता-पुत्र भी शामिल

रोड पर बिखरे गेहूं को समेट रहे 4 लोगों को ट्रक ने रौंदा, खून से लाल हुई सड़क, मरने वालों में पिता-पुत्र भी शामिल

गेहूं को समेटने के लिए मुन्नालाल ने अपने बेटे नवदीप को फोन किया और वह मजदूरों को लेकर मौके पर पहुंच गया। पिता-पुत्र और दो अन्य लोग गेहूं समेट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार आयशर वाहन आया और उसने चारों को रौंद दिया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Apr 11, 2023 17:11 IST, Updated : Apr 11, 2023 17:11 IST
सड़क पर गेहूं समेट रहे...
Image Source : FILE PHOTO सड़क पर गेहूं समेट रहे 4 लोगों को वाहन ने रौंदा (प्रतिकात्मक तस्वीर)

धार: मध्य प्रदेश के धार जिले में सोमवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब सड़क पर बिखरे गेहूं को कुछ लोग समेट रहे थे तभी एक अनियंत्रित वाहन ने उन्हें रौंद दिया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में पिता पुत्र भी शामिल हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात को मुन्नालाल लोधा अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली में गेहूं भरकर बेचने राजगढ़ की तरफ जा रहा था, वह इंदौर अहमदाबाद फोरलेन मार्ग पर आगे बढ़ रहा था तभी ट्रैक्टर ट्रॉली से गेहूं सड़क पर गिरने लगा।

मजदूरों को लेकर मौके पर पहुंचा था बेटा

गेहूं को समेटने के लिए मुन्नालाल ने अपने बेटे नवदीप को फोन किया और वह मजदूरों को लेकर मौके पर पहुंच गया। पिता-पुत्र और दो अन्य लोग गेहूं समेट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार आयशर वाहन आया और उसने चारों को रौंद दिया, जिसके चलते उनकी मौत हो गई। यह हादसा सरदारपुर थाना क्षेत्र में रात में लगभग 12 बजे के आस-पास हुआ।

यह भी पढ़ें-

पुलिस हिरासत में आयशर चालक
मृतकों की पहचान 47 वर्षीय मुन्नालाल, 28 वर्षीय लवकुश, 29 वर्षीय नवदीप और 26 वर्षीय अर्जुन के रूप में हुई। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर भेज दिया। यहां पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। आयशर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement