Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. धनतेरस के मौके पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी के साथ की खरीदारी, सामने आया VIDEO

धनतेरस के मौके पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी के साथ की खरीदारी, सामने आया VIDEO

धनतेरस के मौके पर देशभर के बाजार गुलजार हैं। सभी अपने-अपने परिवारों के साथ शॉपिंग के लिए निकले हैं। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पत्नी के साथ शॉपिंग की।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Oct 29, 2024 23:48 IST, Updated : Oct 29, 2024 23:57 IST
Shivraj Singh Chauhan
Image Source : ANI शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी के साथ की धनतेरस की शॉपिंग

भोपाल: देशभर में धनतेरस के त्यौहार को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी ने भोपाल में एक दुकान पर जाकर खरीदारी की। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें शिवराज और उनकी पत्नी खरीदारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

 कैलाश विजयवर्गीय का भी वीडियो सामने आया 

इससे पहले धनतेरस के मौके पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का भी वीडियो सामने आया था। उन्होंने धनतेरस के मौके पर अपनी पुश्तैनी किराने की दुकान पर ग्राहकों को सामान बेचा। वीडियो में विजयवर्गीय ग्राहकों को किराने का सामान देते हुए नजर आए।

मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'यह हमारी पुश्तैनी दुकान है। मेरे पिता ने दूध, चायपत्ती, चीनी और गुड़ से यह दुकान शुरू की थी। धीरे-धीरे ग्राहकों की मांग बढ़ती गई और अब हमारी दुकान मशहूर है। मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि हमारे ग्राहक अब तीसरी पीढ़ी के ग्राहक हैं।'

हालही में अपने बयान की वजह से चर्चा में थे शिवराज

हालही में शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि कांग्रेस को हरियाणा की तरह ही महाराष्ट्र और झारखंड में भी होने वाले विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि उसके शासन के दौरान देश में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में कमी आई। हरियाणा की 90 सीटों वाली विधानसभा के चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस सिर्फ 37 सीटें जीत सकी। मध्य प्रदेश की बुधनी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमाकांत भार्गव द्वारा नामांकन दाखिल करने के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए चौहान ने ये बातें कहीं थीं।

रैली को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा था, ‘कांग्रेस को हरियाणा में धूल चटा दी गई और महाराष्ट्र और झारखंड में भी उसे हार का सामना करना पड़ेगा। कांग्रेस पार्टी अब कहीं भी जीतने वाली नहीं है।’ 2024 के लोकसभा चुनाव में विदिशा से जीत दर्ज करने के बाद चौहान ने बुधनी सीट से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद उपचुनाव की जरूरत पड़ी। कांग्रेस ने बुधनी सीट से पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल को टिकट दिया है। पटेल ने 1993 में इस सीट से जीत दर्ज की थी, लेकिन 2006 में चौहान के खिलाफ चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement