Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. थाने के अंदर गई युवक की जान, पुलिस स्टेशन का घेराव कर परिजनों का हंगामा, जानिए खाकी पर अब क्या लग रहे आरोप-VIDEO

थाने के अंदर गई युवक की जान, पुलिस स्टेशन का घेराव कर परिजनों का हंगामा, जानिए खाकी पर अब क्या लग रहे आरोप-VIDEO

परिजनों ने पुलिस स्टेशन में मौजूद पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने इस मामले में सफाई दी है। इस पूरे मामले पर न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Dec 29, 2024 9:21 IST, Updated : Dec 29, 2024 9:28 IST
पुलिस ने भी अपना बयान रखा सामने
Image Source : INDIA TV पुलिस ने भी अपना बयान रखा सामने

मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक युवक की थाने के अंदर मौत हो गई। सतवास थाने में कस्टडियल डेथ का मामला सामने आया है। सातवास थाने में पुलिस हिरासत में 35 वर्षीय युवक मुकेश की संदिग्ध हालात में मौत से परिजनों में गुस्सा है। मौत से गुस्साए परिजनों नें थाने का घेराव किया है। 

पुलिस की ओर से रिश्वत मांगने का आरोप

परिजनों का आरोप है कि धारा कम करने के एवज में पुलिस की ओर से रिश्वत की मांग की गई थी। परिजनों ने कहा कि हम जैसे ही पैसों का इंतजाम करके थाने आए, तब तक मुकेश की मौत हो गई। मुकेश की मौत पर परिजनों नें पुलिस विभाग से कई सवाल उठाए हैं।

न्यायिक जांच के आदेश

मामला बढ़ता देख देवास पुलिस अधीक्षक भी सातवास थाने पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझा कर मामला शांत कराया। एसपी नें इस पुरे घटना क्रम की न्यायिक जांच कराने के आदेश दिए हैं। एसपी नें जांच के बाद जो खुलासा किया, उससे सभी के होश उड़ गए।

पुलिस ने कहा- युवक ने गमछा से लगाई फांसी

एसपी नें बताया की हिरासत में लाए गए 35 वर्षीय मुकेश नें अपने ही गमछे से फंदा बनाकर थाना कक्ष में आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस हिरासत में मुकेश से जब पूछताछ की जा रही थी। उसी समय उसने गमछे से आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया। 

डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

उसके बाद मुकेश की हालात बिगड़ते देख पुलिस अस्पताल लें गई। जहां डॉक्टर नें उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, इस पूरे मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं

पुलिस की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल

वहीं, अब पुलिस कस्टेडी में मौत के बाद पुलिस पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या पुलिस ने इतना प्रताड़ित किया कि मुकेश को इतना खौफनाक कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा? यें सभी अभी जांच का विषय है।  फिलहाल एसपी नें परिजनों को न्यायिक 

रिपोर्ट- अरविंद चौकसे

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement