Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. MP में प्रवेश से पहले कमजोर पड़ा 'निसर्ग', बारिश का दौर जारी, प्रशासन अलर्ट

MP में प्रवेश से पहले कमजोर पड़ा 'निसर्ग', बारिश का दौर जारी, प्रशासन अलर्ट

अरब सागर से उठा चक्रवात "निसर्ग" पड़ोसी महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश में प्रवेश से पहले कमजोर पड़कर कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है। बदले मौसमी हालात में संभावना जतायी गयी है कि यह मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्से की बजाय दक्षिणी हिस्से से इस सूबे में बृहस्पतिवार शाम दाखिल होगा।

Reported by: Bhasha
Published : June 04, 2020 13:38 IST
Cyclone Nisarg to impact Indore, Jabalpur, Ujjain, Hoshangabad divisions and 16 other districts
Image Source : PTI Cyclone Nisarg to impact Indore, Jabalpur, Ujjain, Hoshangabad divisions and 16 other districts

इंदौर: अरब सागर से उठा चक्रवात "निसर्ग" पड़ोसी महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश में प्रवेश से पहले कमजोर पड़कर कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है। बदले मौसमी हालात में संभावना जतायी गयी है कि यह मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्से की बजाय दक्षिणी हिस्से से इस सूबे में बृहस्पतिवार शाम दाखिल होगा। हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक सूबे के कई स्थानों में कल बुधवार से ही बारिश शुरू हो चुकी है और यह बृहस्पतिवार को भी जारी रहेगी। विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह चंदेल ने बताया, "पहले हमारा पूर्वानुमान था कि निसर्ग आज सुबह सात बजे से 11 बजे के बीच महाराष्ट्र से खंडवा, खरगोन और बुरहानपुर के रास्ते मध्यप्रदेश में प्रवेश कर सकता है। लेकिन अब यह चक्रवात कमजोर पड़कर निम्न दबाव के क्षेत्र में बदल चुका है।"

Related Stories

उन्होंने बताया, "बदले मौसमी हालात में संभावना है कि निसर्ग आज शाम सात बजे के आस-पास बैतूल, छिंदवाड़ा और सिवनी के रास्ते दक्षिणी मध्यप्रदेश में दाखिल हो सकता है। आने वाले घंटों में इस चक्रवात का बड़ा असर नर्मदापुरम, भोपाल, सागर, रीवा, जबलपुर और शहडोल संभाग में दिखायी देने का पूर्वानुमान है।"

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बुधवार सुबह 08:30 बजे से लेकर बृहस्पतिवार सुबह 08:30 बजे के बीच सूबे के जिन स्थानों में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गयी है, उनमें सेगांव (136 मिलीमीटर), खण्डवा (132 मिलीमीटर), सेंधवा (104 मिलीमीटर), निवाली (102 मिलीमीटर), सोनकच्छ (100 मिलीमीटर), भैंसदेही (95.4 मिलीमीटर) और अमरपुर (94) शामिल हैं।

चंदेल ने बताया कि "निसर्ग" के प्रभाव से बृहस्पतिवार को डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, उमरिया और बड़वानी जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है और कुछ स्थानों पर बिजली गिर सकती है।

इस बीच, प्रदेश सरकार ने अधिकारियों को संभावित प्राकृतिक आपदा के प्रति आगाह करते हुए इससे निपटने के लिये तैयार रहने को कहा है। इंदौर समेत कुछ जिलों में नागरिकों से अपील की गयी है कि फिलहाल वे अपने घरों में ही रहें। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement