Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. इंदौर में उद्योगपति की बहू को साइबर ठगों ने 3 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा, 1.60 करोड़ रुपये की लगाई चपत

इंदौर में उद्योगपति की बहू को साइबर ठगों ने 3 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा, 1.60 करोड़ रुपये की लगाई चपत

इंदौर में एक महिला के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने महिला को डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा की चपत लगा दी। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Nov 28, 2024 18:00 IST, Updated : Nov 28, 2024 18:24 IST
इंदौर साइबर सेल ऑफिस- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV इंदौर साइबर सेल ऑफिस

 इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बार फिर से डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है। इस बार साइबर ठगों ने कारोबारी की बहू को निशाना बनाते हुए डिजिटल अरेस्ट किया और डेढ़ करोड़ रूपए से ज्यादा की ठगी की। फिलहाल महिला की शिकायत के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

तीन दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा

जानकारी के अनुसार, इंदौर की महिला कारोबारी वंदना गुप्ता को साइबर ठगों ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाकर तीन दिन तक डिजिटल अरेस्ट बनकर रखा। ठगों ने खुद को ईडी का अधिकारी बताकर एक करोड़ 60 लाख रुपये अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवाए और गोल्ड लोन लेने का भी दबाव बनाया। ठगी की शिकार हुई महिला ने अब पुलिस को शिकायत की है। 

ईडी का अधिकारी बनकर लगाई चपत

साइबर पुलिस के अधिकारी नरेंद्र रघुवंशी ने बताया कि बदमाशों ने महिला को जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के प्रकरण में शामिल बताकर तीन दिन डिजिटल अरेस्ट रखा। ठगों ने खुद को ईडी का अधिकारी बताकर अपने झांसे में लिया और जांच के नाम पर एक करोड़ 60 लाख रुपये अपने खातों में जमा करा लिए। इसके बावजूद भी साइबर ठग महिला पर गोल्ड लोन लेकर धनराशि और भेजने का दबाव बनाने लगे तो महिला को ठगे जाने का अहसास हुआ।

साइबर सेल कर रही है मामले की जांच

इसके बाद महिला कारोबारी ने नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत की है।अब पुलिस साइबर ठगों के खातों और मोबाइल नंबर के आधार पर उनकी जानकारी जुटा रही है। साइबर ठगी का शिकार हुईं 50 वर्षीय वंदना गुप्त इंदौर के प्रगति विहार कालोनी में रहती हैं। वह उद्योगपति सुभाष गुप्ता की बहू हैं और शेयर खरीदने-बेचने वाले एक बड़े ग्रुप के साथ कारोबार करती हैं। वंदना का कहना है की उन्होंने साइबर अरेस्ट जैसी घटना के बारे में कभी नहीं सुना। इसी वजह से वो बदमाशों और ठगों के जाल में फंस गई और करोड़ों रूपए गवां बैठी।

रिपोर्ट- भारत पाटिल 

.

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement