Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले एक लाख के पार, 2552 नए संक्रमित मिले

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले एक लाख के पार, 2552 नए संक्रमित मिले

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के एक दिन के सबसे ज्यादा 2,552 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 1,00,458 तक पहुंच गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 18, 2020 23:29 IST
Madhya Pradesh Coronavirus Death, Madhya Pradesh Coronavirus, Indore Coronavirus- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के एक दिन के सबसे ज्यादा 2,552 नए मामले सामने आए हैं।

भोपाल: मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के एक दिन के सबसे ज्यादा 2,552 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 1,00,458 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य अधिकारी ने सूबे में कोरोना वायरस की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 24 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 1,901 हो गई है। इस बीच प्रदेश सरकार के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने बताया कि वह कोरोना वायरस के संक्रमण से संक्रमित पाए गए हैं। 

सरकारी प्रवक्ता ने बयान जारी कर बताया कि कंषाना ने स्वयं यह जानकारी दी कि उनकी कोरोना वायरस संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वह भोपाल स्थित अपने शासकीय आवास में ही पृथक-वास में रहकर स्वास्थ लाभ ले रहे हैं। उन्होंने उनके सम्पर्क में आए सभी लोगों से अनुरोध किया है कि वे अपनी जांच अवश्य करवा लें और चिकित्सक की सलाह के अनुसार स्वास्थ्य लाभ लें। इस बीच मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में 6, भोपाल में 5, ग्वालियर में 4, जबलपुर में 2 और सागर, धार, बैतूल, दमोह, राजगढ़, छिंदवाड़ा एवं टीकमगढ़ में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’

उन्होंने बताया, ‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 485 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 349, उज्जैन में 84, सागर में 79, जबलपुर में 120, ग्वालियर में 100, खंडवा में 28, रतलाम 31, बैतूल में 32, नीमच में 29 एवं खरगोन में 35 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 396 नए मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 224, ग्वालियर में 264, जबलपुर में 200 एवं नरसिंहपुर में 109 नए मामले आए। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,00,458 संक्रमितों में से अब तक 76,952 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 21,605 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 2554 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 8,014 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement