Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2323 नए मामले सामने आए, 29 की मौत

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2323 नए मामले सामने आए, 29 की मौत

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना वायरस से संक्रमित 93053 लोगों में से 69,613 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 15, 2020 21:59 IST
Madhya Pradesh Coronavirus Death, Madhya Pradesh Coronavirus, Indore Coronavirus
Image Source : INDIA TV मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,323 नए मामले सामने आए हैं।

भोपाल: मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,323 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सूबे में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 93,053 तक पहुंच गई है। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के चलते 29 और लोगों की मौत हुई है। नई मौतों को जोड़कर सूबे में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 1,820 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना वायरस से संक्रमित 93053 लोगों में से 69,613 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।

अब तक सबसे ज्यादा मौतें इंदौर में

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘पिछले 24 घंटे में प्रदेश में संक्रमण से भोपाल में 5, इंदौर में 4, ग्वालियर में 3, बैतूल, खंडवा एवं उमरिया में 2-2 और जबलपुर, सागर, रतलाम, सीहोर, झाबुआ, दतिया, देवास, होशंगाबाद, छतरपुर, अलीराजपुर एवं छिंदवाड़ा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक संक्रमण से सबसे ज्यादा 467 लोगों की मौत इंदौर में हुई है। उन्होंने बताया कि संक्रमण से हुई मौतों के मामले में दूसरे नंबर पर सूबे की राजधानी भोपाल है, जहां वायरस ने कुल 334 लोगों की जान ली है।

मंगलवार को 1902 लोग हुए ठीक
स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, 'इसके अलावा उज्जैन में 84, सागर में 75, जबलपुर में 114, ग्वालियर में 89, खंडवा में 28, रतलाम 31, विदिशा में 27, बैतूल में 27, नीमच में 27 एवं खरगोन में 34 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।' उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 93,053 संक्रमितों में से अब तक 69,613 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 21,620 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को 1902 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। स्वास्थ्य अधिकारी ने आगे बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 7,175 कंटेनमेंट जोन्स हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement