भोपाल: मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1282 नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों को मिलाकर प्रदेश में इस घातक वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,22,397 तक पहुंच गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 9 और मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में इस घातक वायरस के संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा भई बढ़कर 3,391 तक पहुंच गया है। वायरस के संक्रमण से अब तक सबसे ज्यादा मौतें सूबे के इंदौर शहर में हुई हैं।
कोरोना वायर के संक्रमण से इंदौर में 807 मौतें
मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने इस बारें में जानकारी देते हुए कहा, ‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में 4, भोपाल में दो और खरगोन, शिवपुरी एवं बड़वानी में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा 807 मौतें इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 540, उज्जैन में 100, सागर में 145, जबलपुर में 228 एवं ग्वालियर में 186 लोगों की मौत हुई हैं। उन्होंने बताया कि बाकी की मौतें प्रदेश के अन्य जिलों में हुई हैं।
2,06,0591 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए
अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे ज्यादा 431 नये मामले इंदौर जिले में आए। उन्होंने कहा कि इसके बाद भोपाल में 293, ग्वालियर में 42 और जबलपुर में 59 नए मामले सामने आए हैं। अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में कुल 2,22,397 संक्रमितों में से अब तक 2,06,0591 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 12,947 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने बताया कि शनिवार को 1,418 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।