भोपाल: मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 110 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इसके साथ ही प्रदेश में इस घातक वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,89,174 तक पहुंच गई। पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 30 और व्यक्तियों की मौत हुई है। राज्य में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,737 हो गयी है। हालांकि राहत की बात यह है कि शनिवार को बीते 24 घंटों में वायरस को मात देने वाले मरीजों की संख्या नए संक्रमितों की संख्या के तीन गुने से भी ज्यादा रही।
52 में से 23 जिलों में एक भी नया केस नहीं
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश के 52 जिलों में से 23 में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 का एक भी नया मरीज नहीं पाया गया। उन्होंने बताया कि शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 21 नए मामले इंदौर में और इतने ही नए मामले भोपाल में सामने आए। अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश में अब तक 7,77,995 मरीज वायरस के संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो गए हैं। उन्होंने बताया कि सूबे में इस समय 2,442 मरीजों का इलाज चल रहा है। अधिकारी ने कहा कि शनिवार को कोविड-19 के 365 मरीज स्वस्थ हुए।
भोपाल की महिला में मिला था डेल्टा प्लस वेरिएंट
बता दें कि मध्य प्रदेश में महामारी की दूसरी लहर की तेजी कम हो रही है और संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है। हालांकि गुरुवार को अधिकारियों ने बताया था कि भोपाल में 65 वर्षीय एक महिला के कोरोना वायरस के नए ‘डेल्टा प्लस’ वेरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने बताया था कि महिला के नमूने 23 मई को लिए गए थे और बुधवार को राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) से प्राप्त हुई रिपोर्ट में उसके कोरोना वायरस के ‘डेल्टा प्लस’ वेरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। बताया जा रहा है कि महिला कोविड-19 टीके की दोनों खुराक ले चुकी है।