भोपाल. भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है। राज्य में पहले कोरोना टीका भोपाल में एक स्वास्थ्य कर्मी को लगाया गया। वैक्सीनेशन से पहले राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने #COVID19 की चुनौती के समय भी देश को एक नई शक्ति एवं साहस से भर दिया था। मुझे विश्वास है कि हम सब मिलकर इस अभियान के लक्ष्य को भी सहज ही प्राप्त कर लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सम्पूर्ण भारत खड़ा है। उनके नेतृत्व में देश #COVID19 को नियंत्रित करने में सफल रहा है, अब इसको पूर्णत: समाप्त करने की बारी है। हम सब इस महाप्रयास का हिस्सा बनेंगे और इसे सफल बनायेंगे।
पढ़ें- जानिए इंदौर में Corona Vaccine की पहली डोज लेने जा रही महिला स्वास्थ्य कर्मी ने क्या कहा
मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी एवं प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश में प्रथम चरण में लगभग 4.17 लाख स्वास्थ्य कर्मियों का चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण किया जाएगा। चरणबद्ध तरीके से प्रदेश के सभी 4.17 लाख स्वास्थ्य कर्मियों का समयबद्ध टीकाकरण सुनिश्चित किया जायेगा।पढ़ें- Corona Vaccine पर बंटा मुलायम परिवार, अपर्णा ने अखिलेश के बयान पर कही बड़ी बात
उन्होंने कहा, ‘‘प्रदेश को प्रथम चरण में कोविशील्ड टीके की 5,06,500 खुराक प्राप्त हो चुकी है। ये सभी जिलों को आवश्यकतानुसार आवंटित की गई है। यह टीका राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य कर्मियों, निजी क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मियों एवं सशस्त्र बलों के स्वास्थ्य कर्मियों के लिये उपलब्ध कराई जा रही है।’’
पढ़ें- Coronavirus Vaccine लगवाने के लिए इन documents की पड़ेगी जरूरत, देखिए पूरी लिस्ट
प्रभुराम चौधरी ने कहा कि कोविशील्ड और कोवैक्सिन दोनों टीके पूरी तरह से सुरक्षित हैं। टीकाकरण के बाद टीका लगे व्यक्ति को आधा घण्टा केन्द्रों पर रुकना होगा। एक स्थान पर 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा। मध्यप्रदेश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 2,50,429 मामले सामने आये हैं और इनमें से 3,740 मरीजों की मौत हो चुकी है।