भोपाल। सोशल मीडिया में चल रही कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कुछ पोल्ट्री फार्म के चिकन में कोरोना वायरस पाया गया है। इस तरह की रिपोर्ट्स पर मध्य प्रदेश के पशुपालन विभाग ने सफाई देते हुए कहा है कि रिपोर्ट्स पूरी तरह से निराधार हैं और चिकन खाना पूरी तरह से स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित है। पोल्ट्री फार्म और चिकन में कोरोना वायरस की खबरों को मध्य प्रदेश पशुपालन विभाग ने आधारहीन बताया है।
कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें चल रही हैं, कई अफवाहों में लॉकडाउन फिर से लगने की बात की जा रही है। लेकिन ये सभी अफवाहें हैं और कुछ शरारती तत्व डर फैलाने के लिए इस तरह का काम कर रहे हैं। कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों की पुष्टि करना जरूरी होता है और इसके लिए किसी विश्वसनीय समाचार संस्था या सरकारी माध्यम से आने वाली जानकारी पर ही भरोसा करें।