Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. Coronavirus cases in MP: मध्य प्रदेश में कोरोना के 420 नए मामले आए मामले, 34 और मरीजों की मौत

Coronavirus cases in MP: मध्य प्रदेश में कोरोना के 420 नए मामले आए मामले, 34 और मरीजों की मौत

मध्यप्र देश में गुरुवार (10 जून) को कोरोना वायरस संक्रमण के 420 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,87,175 तक पहुंच गयी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 10, 2021 20:12 IST
मध्य प्रदेश में कोरोना के 420 नए मामले आए मामले, 34 और मरीजों की मौत- India TV Hindi
Image Source : PTI/REPRESENTATIONAL IMAGE मध्य प्रदेश में कोरोना के 420 नए मामले आए मामले, 34 और मरीजों की मौत

भोपाल। मध्यप्र देश में गुरुवार (10 जून) को कोरोना वायरस संक्रमण के 420 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,87,175 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से प्रदेश में 34 और व्यक्तियों की मौत हुई है। वहीं प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,475 हो गयी है। मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के 52 जिलों में से आठ जिलों शहडोल, दमोह, पन्ना, मंडला, हरदा, अलीराजपुर, आगर मालवा एवं भिण्ड में पिछले 24 घंटे में एक भी नया मामला सामने नहीं आया। 

इंदौर में 129 नए मामले सामने आए

उन्होंने बताया कि प्रदेश में गुरुवार को कोविड-19 के 129 नए मामले इंदौर में सामने आये, जबकि भोपाल में 107 एवं जबलपुर में 37 नये मामले आये। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 7,87,175 संक्रमितों में से अब तक 7,72,375 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 6,325 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को कोविड-19 के 1,132 रोगी स्वस्थ हुए हैं। 

कोविड-19 से जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिजनों को 8 दिन में अनुकंपा नियुक्ति देने का निर्देश 

मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने राज्य में कोविड-19 से जान गंवाने वाले 86 कर्मचारियों के परिजनों को आठ दिन के अंदर अनुकंपा आधार पर नियुक्ति देने का निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। सिलावट ने गुरुवार को यहां पत्रकारों से कहा, 'प्रदेश में कोविड-19 महामारी के कारण जल संसाधन विभाग के कुल 86 कर्मचारियों की जान चली गई। मैंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ऐसे कर्मियों के परिजनों को आठ दिन के अंदर अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति दी जाए।' 

उन्होंने प्रदेश के सभी संबंधित अधिकारियों को इस मुद्दे पर कार्यवाही के साथ विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय को अद्यतन करने का भी निर्देश दिया। इससे पहले, सिलावट चौकीदार उत्तम मेश्राम के घर गये और उनके बेटे मनीष को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र सौंपा। इसके साथ ही मंत्री ने अधिकारियों के साथ मनीष को कार्यालय भेजा ताकि वह आज ही सेवा में शामिल हो सके। उत्तम मेश्राम की कोविड-19 बीमारी से मृत्यु हो गई थी। सिलावट इसके बाद कर्मचारी अशोक कुमार खरे के घर भी पहुंचे। खरे की भी कोविड-19 के कारण मृत्यु हो गई थी। मंत्री ने खरे की पत्नी को 3.25 लाख रुपये बकाया राशि का मंजूरी पत्र सौंपा। इसके साथ ही उन्होंने एक अधिकारी को यह सुनिश्चित करने के लिए नामित किया कि खरे के परिवार को उनकी सभी बकाया सुविधाएं हासिल हों।

मंत्री ने प्रदेश के सभी संभागों में एक-एक अधिकारी को यह सुनिश्चित करने के लिए नामित किया कि कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले विभाग के कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों को उनकी सभी बकाया सुविधाएं हासिल हों। साथ ही सिलावट ने मृतक कर्मचारियों के परिवार से संपर्क में रहने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। मंत्री ने अनुकंपा के आधार पर कर्मचारियों के घर जाकर व्यक्तिगत रूप से नियुक्ति पत्र सौंपने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। 

टीका लगवाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लक्ष्य से तिरंगा बैच बांट रही है पुलिस 

जिला मुख्यालय से लगभग 22 किलोमीटर दूर पृथ्वीपुर कस्बे में लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए टीका लगवाने को प्रोत्साहित करने के लक्ष्य से पुलिस लोगों को तिरंगा बैच बांट रही है। साथ ही, टीका नहीं लगवाने वालों को पुलिस एक पोस्टर दे रही है, जिसपर मानव खोपड़ी के साथ संदेश लिखा है, 'मैंने टीका नहीं लगवाया है, मुझसे दूर रहें।' 

पृथ्वीपुर के अनुविभागीय पुलिस अधीकारी (एसडीओपी) संतोष पटेल ने गुरुवार को कहा, 'मंगलवार को रोको-टोको (जांच अभियान) अभियान के दौरान हमने टीका लगा चुके लोगों को बैच दिया। इस बैच पर संदेश लिखा है, 'मैं सच्चा देशभक्त हूं क्योंकि मुझे कोरोना का टीका लग गया है।' वहीं जिन लोगों ने अभी तक टीका नहीं लगवाया है उन्हें पोस्टर दिया गया है जिस पर संदेश लिखा है, 'मुझे टीका नहीं लगा है, मुझसे दूर रहें।' 

उन्होंने कहा कि यह पूरी कवायद लोगों को खतरनाक कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण के लिए प्रेरित करने हेतु की गई है नाकि उन्हें शर्मसार करने के लिए। इस संबंध में निवाड़ी से भाजपा विधायक अनिल जैन का कहना है, 'लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करना और जागरुकता बढ़ाना अच्छा है लेकिन साथ ही पुलिस अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि इससे जनता को किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement