Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 4100 के पार, ​पढ़िए राज्य के 42 जिलों की पूरी रिपोर्ट

मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 4100 के पार, ​पढ़िए राज्य के 42 जिलों की पूरी रिपोर्ट

लॉकडाउन 3.0 अपने आखिरी चरण में है, वहीं मध्य प्रदेश में कोरोना के मामलों में जबर्दस्त उछाल सामने आया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 13, 2020 8:59 IST
Coronavirus cases in Madhya Pradesh - India TV Hindi
Coronavirus cases in Madhya Pradesh 

लॉकडाउन 3.0 अपने आखिरी चरण में है, वहीं मध्य प्रदेश में कोरोना के मामलों में जबर्दस्त उछाल सामने आया है। पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 235 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 4100 को पार कर गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मध्य पद्रेश में बुधवार सुबह तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 4115 हो गई है। राज्य में मंगलवार को 5 और लोगों ने कोरोना वायरस के चलते दम तोड़ दिया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब कोरोना से हुई मौतों की संख्या 229 पहुंच गई है। 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार एमपी में मंगलवार को एक नया जिला सीधी कोरोना संक्रमित हो गया है। इसके साथ ही राज्य में अब 42 जिले कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। राज्य में अब तक 4115 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में स्वस्थ्य हुए मरीजों की संख्या भी 1977 पर पहुंच गई है। 

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले 

जिला कोरोना पॉजिटिव  मौत 
इंदौर 2107  95
भोपाल 842  35
उज्जैन  264  45 
जबलपुर  137  7
खरगौन 92  8
बड़वानी  26 0
शिवपुरी 3 0
मुरैना 25 0
ग्वालियर 29 0
छिंदवाड़ा 5 1
विदिशा 13 0
बैतूल  1 0
श्योपुर  4 0
होशंगाबाद  37 3
खंडवा  79 7
रायसेन  65 3
देवास  53 7
धार  86 2
सागर  10 1
शाजापुर  8 1
रतलाम  24 0
मंदसौर  54 4
सतना  5 1
टीकमगढ़  3 0
आगर मालवा  13 1
अलीराजपुर  3 0
डिंडोरी 2 0
बुरहानपुर  60 6
शहडोल  3 0
हरदा  3 0
रीवा  3 0
अनूपपुर  3 0
अशोकनगर 2 1
पन्ना 1 0
नीमच  34 0
झाबुआ  2 0
सीहोर  2 1
गुना  1 0
भिंड  8 0
मंडला  1 0
सिवनी  1 0
सीधी  1 0

देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 3600 से ज्यादा नए कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 70756 हो गया है। सोमवार सुबह 9 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 9 बजे तक देश में कोरोना वायरस के 3604 नए मामले सामने आए हैं, हालांकि पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोग भी 1500 से ज्यादा हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अबतक देश के कुल 70756 कोरोना वायरस मामलों में 22454 लोग ऐसे हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, लेकिन 2293 लोगों की जान भी गई है, यानि मंगलवार सुबह तक देशभर में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले 46008 दर्ज किए गए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement