Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. कोविड-19: इंदौर में बढ़ी संक्रमण फैलने की रफ्तार, लगातार पांचवें दिन नये मरीजों की तादाद 100 के पार

कोविड-19: इंदौर में बढ़ी संक्रमण फैलने की रफ्तार, लगातार पांचवें दिन नये मरीजों की तादाद 100 के पार

देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में यह घातक महामारी तेजी से फैल रही है

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 20, 2020 14:04 IST
Coronavirus cases in Indore
Image Source : AP Coronavirus cases in Indore

इंदौर। देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में यह घातक महामारी तेजी से फैल रही है और लगातार पांचवें दिन 100 से ज्यादा नये संक्रमित मिलने से आम-ओ-खास की चिंताएं बढ़ गयी हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि जिले में 15 जुलाई से लेकर 19 जुलाई के बीच कोविड-19 के क्रमशः 136, 129, 145, 129 और 120 मरीज मिले हैं। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों के मरीज भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन नये मामलों के बाद जिले में गुजरे चार महीने के दौरान संक्रमितों की कुल तादाद बढ़कर 6,155 पर पहुंच गयी है। 

अधिकारी ने बताया कि इस अवधि में जिले में 295 मरीज कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं, जबकि 4,292 लोग इलाज के बाद संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग का अनुमान है कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण जुलाई के अंत या अगस्त की शुरूआत में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच सकता है। इस बीच, इंदौर संभाग के आयुक्त (राजस्व) पवन कुमार शर्मा ने कहा, "हमें पहले से अंदाजा था कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद अलग-अलग गतिविधियां बहाल होने से इंदौर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल सकता है। हम इसे रोकने के लिये जरूरी कदम उठा रहे हैं।" 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement