Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. Madhya Pradesh में कोरोना के मामले 50 हजार के पार, अब तक 1185 मौतें

Madhya Pradesh में कोरोना के मामले 50 हजार के पार, अब तक 1185 मौतें

मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में 14 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गवाईं। कोरोना की वजह से अब तक 1185 लोगों की जान जा चुकी है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 21, 2020 21:27 IST
coronavirus cases crosses 50 thousand mark । Madhya Pradesh में कोरोना के मामले 50 हजार के पार, अब त
Image Source : PTI Madhya Pradesh में कोरोना के मामले 50 हजार के पार, अब तक 1185 मौतें

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा पचास हजार के पार पहुंच गया। बीते 24 घंटों में 1147 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कुल मरीजों की संख्या 50 हजार 640 के पार पहुंच गई है। 24 घंटों में 1147 मरीज सामने आए हैं। बीते 24 घंटों में इंदौर में सबसे ज्यादा 227 मरीज मामले सामने आए और कुल मरीजों की संख्या 10 हजार 786 हो गई। भोपाल में 140 मरीज बढ़े, तो जबलपुर में 121 नए मामले सामने आए।

बीते 24 घंटों में 14 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गवाई। कोरोना की वजह से अब तक 1185 लोगों की जान जा चुकी है। इंदौर में 342, भोपाल में 255 मरीज जान गंवा चुके है। राज्य में अब तक 38 हजार 527 मरीज स्वस्थ होकर घर को जा चुके हैं, तो वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हजार 928 है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement