मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की कोतमा विधानसभा से कांग्रेस के विधायक हमेशा ही अपने किसी ना किसी कारनामे की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। अब ये विधायक जी अपने इस कारनामे से फिर चर्चा में आ गए। खबर है कि विधायक जी ने अब लोगों से कह दिया कि दारू पीकर आए हो। बस फिर क्या था, मौके पर मौजूद लोग कांग्रेस विधायक की इस बात पर विरोध करने लगे।
शव के इंतजार में खड़ी भीड़ में जा पहुंचे विधायक
दरअसल, कोतमा बाईपास स्थित सिंह ढाबे के पास एक जमीनी विवाद में एक व्यक्ति घायल हो गया था जिसकी कल देर रात मौत हो गई। मृतक के शव के इंतजार में खड़े लोगों के द्वारा शव आने का इंतजार किया जा रहा था, तभी वहां पर कोतमा से कांग्रेस के विधायक सुनील सर्राफ भी पहुंच गए। बातचीत के दौरान उन्होंने वहां पर खड़े कुछ लोगों को दारूबाज कह दिया। विधायक का सरेआम इस तरह लोगों को दारूखोर कहना वहां मौजूद लोगों को इतना ना गवार गुजरा की कांग्रेस विधायक के खिलाफ ही माहोल बनने लगा और वहां मौजूद लोग विधायक से ही जोरदार बहस करने लगे।
विधायक बोले- जो पीकर आए उन्हें बोला
जब मामला बिगड़ने लगा तो विधायक ने ये कहा कि मैंने ये बात उन्हें बोली है जो पीकर आए हैं। लेकिन मौके पर मौजूद लोग विधायक के मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे और विधायक सुनील सर्राफ का विरोध करने लगे। हालांकि विधायक द्वारा बोली गई दारू वाली बात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जनता के द्वारा चुनकर आए एक विधायक का यूं सार्वजनिक तौर पर मौजूद साहू समाज के लोगों को दारुबाज कहना लोगों के बीच नाराजगी की वजह बन गया है।
शराब के नशे में विधायक ने की थी महिला से छेड़छाड़
जानकार यह भी बता रहे हैं कि विधायक खुद भी शराब पीने के काफी शौकीन हैं। इसी शराब के शौक के पीछे साल भर पहले रेवांचल एक्स्प्रेस में एक महिला के साथ छेड़खानी करने के आरोप में उनके ऊपर रेलवे पुलिस के द्वारा मामला भी दर्ज किया जा चुका है।
(रिपोर्ट- विशाल खण्डेलवाल)
ये भी पढ़ें-
अगर चंद्रयान-3 का रोवर और लैंडर दोबारा नहीं जागे तो क्या होगा? समझिए
तेज बारिश की वजह से दुबकी रही बिहार पुलिस, वेंटिलेटर तोड़कर शराब की पेटियां ले गए चोर