Tuesday, April 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. MP: भरे मंच पर जीतू पटवारी ने राहुल गांधी से मांगी माफी, चौंक गए सभी; आखिर क्या है वजह?

MP: भरे मंच पर जीतू पटवारी ने राहुल गांधी से मांगी माफी, चौंक गए सभी; आखिर क्या है वजह?

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने इंदौर के पास आम्बेडकर जन्मस्थली महू में कांग्रेस की ‘‘जय बापू-जय भीम-जय संविधान’’ रैली में उस वक्त माफी मांगी, जब राहुल गांधी के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मंच पर मौजूद थे।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 27, 2025 22:23 IST, Updated : Jan 28, 2025 6:30 IST
rahul gandhi jitu patwari
Image Source : PTI राहुल गांधी और जीतू पटवारी

मध्य प्रदेश के महू में कांग्रेस ने जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा निकाली, जहां यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी भरे मंच पर ही राहुल गांधी से माफी मांगने लगे। इस पर वहां मौजूद सभी चौंक गए।

इसलिए मांगी माफी

दरअसल, जीतू पटवारी 2024 के लोकसभा चुनाव में सूबे की सभी 29 सीट पर भाजपा के हाथों पार्टी की हार के लिए सोमवार को सार्वजनिक तौर पर राहुल गांधी से माफी मांग रहे थे। पटवारी ने गांधी को राज्य में कांग्रेस का ‘‘पुराना वैभव’’ लौटाने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि पार्टी चुनावी हार से उबरते हुए ताकत के साथ खड़ी हो गई है।

मंच पर खरगे भी थे मौजूद

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष ने इंदौर के पास आम्बेडकर जन्मस्थली महू में कांग्रेस की ‘‘जय बापू-जय भीम-जय संविधान’’ रैली में उस वक्त यह बात कही, जब गांधी के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मंच पर मौजूद थे।  पटवारी ने दावा किया कि पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में अगर कांग्रेस सूबे में 29 में से 10 सीट भी जीत जाती तो नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नहीं बन पाते। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुखातिब होते हुए कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में पार्टी के इतनी सीट नहीं जीत पाने के लिए वह अपने आप को दोषी मानते हैं और सार्वजनिक रूप से उनसे क्षमा प्रार्थी हैं।

सूबे में कांग्रेस का पुराना वैभव लौटाएंगे- पटवारी

पटवारी ने कहा, ‘‘हम सब मिलकर आने वाले समय में इस चुनावी हार की भरपाई करेंगे। मैं आपको फिर से भरोसा दिलाता हूं कि कांग्रेस परिवार के हम सब लोग मिलकर सूबे में पार्टी का पुराना वैभव लौटाएंगे।’’ उन्होंने यह भी कहा कि राज्य का पिछला विधानसभा चुनाव हारने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासी निराशा थी, लेकिन अब पार्टी ताकत के साथ खड़ी हो गई है। पटवारी ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा ने 2023 में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश के मतदाताओं से किए गए प्रमुख वादे अब तक नहीं निभाए हैं। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

भोपाल के पूर्व RTO कांस्टेबल सौरभ शर्मा ने किया सरेंडर, लोकायुक्त की छापेमारी के बाद से था फरार-VIDEO

राहुल की रैली से पहले क्या बोल गए दिग्विजय सिंह! BJP ने कांग्रेस को बता दिया अंबेडकर विरोधी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement