Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश चुनाव: कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट में इन विधायकों के काटे टिकट, BJP से आए 6 नेताओं को भी मौका

मध्य प्रदेश चुनाव: कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट में इन विधायकों के काटे टिकट, BJP से आए 6 नेताओं को भी मौका

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कांग्रेस के कई सारे मौजूदा विधायकों के टिकट कट गए हैं और साथ ही कई बीजेपी से आए नेताओं को मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा कांग्रेस ने 11 महिलाओं को भी मौका दिया है।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Swayam Prakash Published : Oct 20, 2023 6:54 IST, Updated : Oct 20, 2023 7:32 IST
madhya pradesh congress
Image Source : PTI मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 88 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इनमें तीन सीटों पर बदले गए उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं। पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी सूची में सबसे प्रमुख नाम रवींद्र सिंह तोमर का है जो दिमनी विधानसभा सीट पर केंद्रीय कृषि मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर को चुनौती देंगे। बता दें कि कांग्रेस ने 15 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के लिए 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। बता दें कि कांग्रेस के अब तक 229 उम्मीदवार और भाजपा के 136 कैंडिडेट के नामों की घोषणा हो चुकी है।

वहीं कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 4 विधायकों के टिकट भी काटे गए हैं-

सीट नेता का नाम
सुमावली अजब सिंह कुशवाह
मुरैना राकेश मावई
गोहद मेवाराम जाटव 
सेंधवा ग्यारसी लाल रावत

इसके अलावा बीजेपी के इन दल बदल करने वाले नेताओं को भी टिकट दिया है-

सीट नेता का नाम
होशंगाबाद गिरजा शंकर शर्मा 
सिमरिया अभय मिश्रा
खातेगांव दीपक जोशी
निवाड़ी अमित राय
बदनावर भंवर सिंह शेखावत 
जावद समंदर पटेल

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 11 महिलाओं को टिकट- 

सीट नेता का नाम
बीना निर्मला सापरे
खुरई रक्षा राजपूत
रेहली ज्योति पटेल
सागर  निधि जैन
धौहनी कमलेश सिंह 
गाडरवारा सुनीता पटेल 
कुरवाई रानी अहिरवार 
सारंगपुर कला महेश मालवीय
नेपानगर गेंदू बाई चौहान 
धार प्रभा गौतम
बांधवगढ़ सावित्री सिंह

एसडीएम निशा बागरे के लिए आमला सीट पर ऐलान रुका?

गौरतलब है कि पार्टी अब तक कुल 229 विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। कांग्रेस के 144 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ समेत 69 विधायकों के नाम शामिल थे। हालांकि कांग्रेस ने अभी बैतूल की आमला सीट पर उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। दरअसल,यहां से एसडीएम निशा बागरे टिकट मांग रही हैं लेकिन उनका इस्तीफा अभी तक मंजूर नहीं किया गया है। शायद यही वजह है कि कांग्रेस ने इस सीट पर टिकट होल्ड किया है।

शिवपुरी की पिछोर सीट पर बदल दिया कैंडिडेट
वहीं शिवपुरी ज़िले की पिछोर सीट से कांग्रेस ने प्रत्याशी बदला है। पहली सूची में शैलेन्द्र सिंह को टिकट दिया था लेकिन दूसरी सूची में टिकट बदलकर अरविंद लोधी को प्रत्याशी बनाया गया है। अब पिछोर में लोधी VS लोधी मुकाबला देखने को मिलेगा। कांग्रेस ने स्थानीय निवासी अरविंद लोधी को प्रत्याशी बना दिया है। बता दें कि बीजेपी के प्रीतम लोधी स्थानीय प्रत्याशी नहीं हैं।

ये भी पढे़ं-

एमपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, जानें किसे मिला टिकट

‘चिरकुट नेता’, अजय राय के बयान से चिढ़े अखिलेश यादव, कांग्रेस को दे दी ये नसीहत

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement