छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की तारीख करीब आने के साथ सियासी संग्राम तेज हो गया है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार की जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। गुरुवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने उम्मीदवार के प्रचार में जुटे रहे। बता दें कि अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 10 जुलाई को मतदान होने वाला है इसलिए चुनाव प्रचार के लिए मात्र 4 दिन ही बचे हैं। इस विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना जताई जा रही है।
अमरवाड़ा में क्यों करवाना पड़ रहा है उपचुनाव?
अमरवाड़ा की सीट से कांग्रेस के धीरन शाह, बीजेपी के कमलेश शाह और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के देव रावेन भलावी मैदान में हैं। बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार की कमान अब मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संभाल ली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसकी सरकार ने आदिवासी समाज का हमेशा अपमान किया है, उन्हें सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है। बता दें कि 2023 के विधानसभा चुनाव में कमलेश ने कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की थी, लेकिन इस साल मार्च में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे, जिसके बाद सीट पर उपचुनाव करवाना पड़ रहा है।
बीजेपी को अपनी योजनाओं पर है पूरा भरोसा
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आदिवासी दिवस घोषित करने के साथ ही पीएम जन-मन योजना के माध्यम से समाज के लोगों के उत्थान के लिए कार्यक्रम कर रही है। उधर, कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अमरवाड़ा विधानसभा के सलैया, तेदनी, जोगीवाड़ा, हाथीखोह, लुईयापानी, परतापुर, कोंडाली, स्वामीसलैया, बम्होरी, नवलपुर, बडसलैया, कोल्हिया, रातामाटी और बुढैना में सघन जनसंपर्क किया।
जीतू पटवारी ने कहा, बीजेपी ने जनता को छला है
जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बने 6 माह से अधिक का समय बीत गया है। उन्होंने कहा, ‘सरकार का प्रदेश की जनता को लेकर बजट भी आ गया है, लेकिन बीजेपी की सरकार ने विधानसभा के चुनाव में जो वादे किये थे, उसके अनुसार बजट पेश नहीं किया गया। बजट में महिलाओं, किसानों और युवाओं को छलने का काम किया गया है।’ कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदी में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने चुनाव के दौरान किए गए वादे पूरे न करने का आरोप भी लगाया।