Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. कंप्यूटर बाबा की कार का ट्रक से टक्कर, बाबा ने इसे उनकी जान लेने की साजिश बताया

कंप्यूटर बाबा की कार का ट्रक से टक्कर, बाबा ने इसे उनकी जान लेने की साजिश बताया

निंबोला पुलिस थाने के उपनिरीक्षक बाल कृष्ण पटेल ने बताया, "विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से कंप्यूटर बाबा के वाहन की बुरहानपुर जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर झिरी क्षेत्र में टक्कर हो गई। लेकिन, इस हादसे में न तो बाबा और न ही उनके कार चालक को कोई चोट आई है।"

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 19, 2021 20:34 IST
Computer Baba car collides with truck in burhanpur कंप्यूटर बाबा की कार का ट्रक से टक्कर, बाबा ने इस
Image Source : VIDEO GRAB कंप्यूटर बाबा की कार का ट्रक से टक्कर, बाबा ने इसे उनकी जान लेने की साजिश बताया

बुरहानपुर. कंप्यूटर बाबा के नाम से मशहूर स्वयंभू संत नामदेव दास त्यागी की कार का सोमवार को मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में इंदौर-इच्छापुर राजकीय राजमार्ग पर एक ट्रक से टक्कर हो गया। बाबा ने इस घटना को उन्हें जान से मारने की साजिश बताया है। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में कंप्यूटर बाबा एवं उसके वाहन चालक को कोई चोट नहीं आई है, जबकि बाबा ने दावा किया कि वह इस हादसे में घायल हुए हैं। इसके अलावा, बाबा ने आरोप लगाया, "यह हादसा नहीं, बल्कि मुझे जान से मारने का षड्यंत्र था और इसकी जांच होनी चाहिए।"

वह 30 अक्टूबर को मध्य प्रदेश में लोकसभा की एक एवं विधानसभा की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव में विपक्षी दल कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं।

निंबोला पुलिस थाने के उपनिरीक्षक बाल कृष्ण पटेल ने बताया, "विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से कंप्यूटर बाबा के वाहन की बुरहानपुर जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर झिरी क्षेत्र में टक्कर हो गई। लेकिन, इस हादसे में न तो बाबा और न ही उनके कार चालक को कोई चोट आई है।" उन्होंने आगे कहा, "बाबा के साथ इस वाहन में मौजूद दो अन्य लोगों को दुर्घटना में मामूली चोटें आई हैं। लेकिन, बाद में वे भी बाबा के साथ जोबट के लिए रवाना हो गए।" पटेल ने बताया कि बाबा के कार चालक विवेक जोशी की शिकायत पर हमने ट्रक चालक रवि नायक (30) के खिलाफ IPC की धारा 279 और 337 में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

कांग्रेस के एक नेता के मुताबिक हादसे के वक्त बाबा कांग्रेस उम्मीदवार के लिए समर्थन जुटाने जा रहे जोबट जा रहे थे। जोबट विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होना है। हादसे के बाद बाबा सड़क पर पड़े नजर आए। इसके कुछ समय बाद बाबा ने संवाददाताओं से कहा, "मुझे शक है कि षड़यंत्र के तहत मुझे जान से मारने का यह प्रयास था।" उन्होंने कहा, "मुझे भी चोटें आई हैं। मैं उठ-बैठ नहीं पा रहा हूं। मैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस हादसे की जांच की मांग करता हूं। धार्मिक लोगों के साथ इस तरह की घटना उचित नहीं है।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail