मध्य प्रदेश में भाजपा को बहुमत मिली है। 11 दिसंबर की सुबह 11 बजे भोपाल स्थित भाजपा कार्यालय में विधायक दल की बैठक होने वाली है। इस बैठक में पर्यवेक्षक समेत अन्य विधायक व नेता मौजूद होंगे, जिसमें राज्य में मुख्यमंत्री बनाने के नाम पर फैसला लिया जाएगा। इस बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान खंडवा पहुंचे हैं। यहां उन्होंने लाडली बहनों से मुलाकात करते हुए दिल्ली मैसेज पहुंचाया है। यहां लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हेलीपैड पर मेरे बेटा-बेटियों, भाजें-भांजियों हे मामा, ओ मामा करते रहेत हैं। जरा-जरा से बच्चे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने कई के माथे चूमे और कई को गले लगाया। उन बच्चों का भविष्य बर्बाद नहीं होने देंगे। इसलिए पढ़ाई-लिखाई की संपूर्ण व्यवस्था जो हमने संकल्प पत्र में वादा किया है उसे पूरा करेंगे।
शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली को साधा
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि हम बच्चों को लैपटॉप और स्कूटी तो देंगे ही। साथ ही हर गरीब और किसान के बेटा-बेटी की मेडिकल और इंजीनियरिंग की फीस भी हम भरवाएंगे। भारतीय जनता पार्टी के सरकार फीस भरवाएगी ताकि किसी के बेटा-बेटी की जिंदगी बर्बाद इसलिए ना हो कि उसके पास पैसे नहीं थे। ये काम हम करेंगे। हम बच्चों का भविष्य कैसे बर्बाद होने देंगे। इनके लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा, 'मेरी बहनों केवल लाडली बहना ही नहीं, लाडली लक्ष्मी से लाडली बहना, उसके बाद 50% रिजर्वेशन, स्थानीय निकाय के चुनाव में सभी अमृता जैसी बेटिया हमारी नगर निगम की महापौर बनकर बैठी हैं।'
कैलाश विजयवर्गीय ने शिवराज से की मुलाकात
सीएम ने आगे कहा कि हमारे अनेकों नगर पालिकाओं और पंचायतों में बहनें चुनी गई हैं। हमने पुलिस की भर्ती में भी और सारी शासकीय सेवाओं में 35% भर्ती बेटियों की सुनिश्चित किया है। लाडली लक्ष्मी से लाडली बहन और लाडली बहन से आगे का सफर है लखपति बहन। दरअसल एक तरीके से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस सभा के जरिए दिल्ली को संबोधित करने का काम किया है। इस बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान और कैलाश विजयवर्गीय ने एक दूसरे से मुलाकात की है। कैलाश विजयवर्गीय सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने के लिए भोपाल स्थित सीएम हाउस पहुंचे।