Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश में लाडली बहना के बाद अब किसानों को भी मिलेंगे साल के 12 हजार रुपये, सीएम शिवराज ने लिया फैसला

मध्य प्रदेश में लाडली बहना के बाद अब किसानों को भी मिलेंगे साल के 12 हजार रुपये, सीएम शिवराज ने लिया फैसला

मध्य प्रदेश में चुनावों से पहले सीएम शिवराज ने अब किसानों को खुश करने के लिए एक बड़ा दांव खेला है सीएम शिवराज ने मुख्यमंत्री कल्याण योजना के तहत किसानों को दिए जाने वाले सालाना चार हजार रुपये की रकम बढ़ाकर अब 6000 रुपये करने की घोषणा कर दी है।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Swayam Prakash Published : Aug 12, 2023 8:31 IST, Updated : Aug 12, 2023 8:31 IST
cm shivraj singh chouhan
Image Source : FILE PHOTO सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया बड़ा ऐलान

मध्य प्रदेश में चुनावी साल है, ऐसे में सीएम शिवराज सिंह चौहान समाज के तमाम वर्गों को खुश करते दिखाई दे रहे हैं। आधी आबादी यानी महिलाओं को लाडली बहना योजना के तहत हर महीने एक हजार रुपए के हिसाब से जहां साल में ₹12000 पहले से ही दिए जा रहे हैं, तो अब प्रदेश के किसान भाइयों को भी प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि के 6 हजार रुपयों के साथ-साथ शिवराज सिंह चौहान की तरफ से ₹6000 मिलेंगे। यानी मध्य प्रदेश के किसानों को केंद्र और राज्य सरकार के खजाने से सालभर में कुल ₹12000 मिलेंगे।

मुख्यमंत्री कल्याण योजना की राशि बढ़ाई 

बता दें कि शिवराज की 'लाडली बहना योजना' के तहत प्रदेश की महिलाओं को हजार रुपए महीना के हिसाब से साल के 12 हजार रुपये मिलते हैं तो अब किसानों को भी साल के 12000 रुपये मिलेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कल्याण योजना के तहत मिलने वाली किसान सम्मान निधि की राशि ₹4000 से बढ़ाकर की 6 हजार रुपये कर दी है। इस योजना के तहत पहले किसानों को सालाना मिलते ₹4000 थे। बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत हर साल किसानों को 6 हजार रुपये दिए जाते हैं और अब सीएम शिवराज कल्याण योजना के तहत भी प्रदेश के किसानों को 6 हजार रुपये मिलेंगे। 

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- अब लाडले भाइयों को भी मिलेंगे 12 हजार
एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस ऐलान पर कहा कि आज कैबिनेट के द्वारा मुख्यमंत्री कल्याण योजना के तहत जो चार हजार मिलते थे, उसे बढ़ाकर अब मुख्यमंत्री ने 6000 रुपये करने की घोषणा कर दी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की रकम के साथ अब किसानों को साल के ₹12000 मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जैसे 12000 रुपये लाडली बहनों को मिलते हैं वैसे ही अब लाडले भाइयों को भी 12000 हजार मिलेंगे। जो मां है और सास हैं उनके आगे भी पैसे बढ़ाएंगे।

वित्तीय वर्ष 2023-2024 से पात्र किसानों को मिलेगा लाभ
मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-2024 से पात्र किसानों को 6,000-6,000 रुपये का भुगतान करने की स्वीकृति दी है। मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री निवास में हुई। इसमें मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-2024 से पात्र किसानों को 6,000-6,000 रूपये का भुगतान करने की स्वीकृति दी है।’’ पूर्व में एक अप्रैल से 31 अगस्त और एक सितंबर से 31 मार्च की अवधि में दो समान किश्तों में कुल 4,000 रुपये का भुगतान किया जाता था। अब वित्तीय वर्ष 2023-2024 से एक अप्रैल से 31 जुलाई, एक अगस्त से 30 नवंबर एवं एक दिसंबर से 31 मार्च की अवधि में कुल तीन समान किश्तों में कुल 6,000 रूपये का भुगतान पात्र किसानों को करने की स्वीकृति दी गई है। 

ये भी पढ़ें-

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement